'माथे पर बिंदी लगाओ, तुम्हारा तो पति जिंदा है न...', भाजपा सांसद द्वारा महिला पर की गई टिप्पणी से विवाद

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 9, 2023 09:36 AM2023-03-09T09:36:06+5:302023-03-09T09:55:55+5:30

कर्नाटक के कोलार जिले से चुनकर आने वाले भाजपा के लोकसभा सांसद एस मुनिस्वामी ने महिला दिवस पर सरेआम एक महिला को शर्मसार करते हुए कहा कि तुम बिंदी क्यों नहीं लगाती हो, तुम्हारा पति तो अभी जिंदा है न।

BJP MP from Karnataka told the woman, "Put a bindi on your forehead, your husband is alive" | 'माथे पर बिंदी लगाओ, तुम्हारा तो पति जिंदा है न...', भाजपा सांसद द्वारा महिला पर की गई टिप्पणी से विवाद

फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक के भाजपा सांसद ने एक महिला के खिलाफ महिला दिवस पर की आपत्तिजनक टिप्पणीभाजपा सांसद एस मुनिस्वामी ने सरेआम महिला को बिंदी न पहनने के लिए दिया लंबा लेक्चरसांसद मुनिस्वामी की विवादित टिप्पणी का कांग्रेस ने किया विरोध, बताया भाजपा की संस्कृति

बेंगलुरु:कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी के सांसद द्वारा एक महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने को लेकर सूबे में जमकर सियासी बवाल हो रहा है। जानकारी के अनुसार कोलार जिले से चुनकर आने वाले लोकसभा सांसद एस मुनिस्वामी ने बीते 8 मार्च को महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सरेआम एक महिला के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, जिसकी सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस जमकर आलोचना कर रही है।

बताया जा रहा है कि महिला दिवल के कार्यक्रम में संसाद महोदय ने सरेआम एक महिला को सुहाग की रक्षा और उसकी सलामती के लिए बिंदी पहनने के लिए लंबा लेक्चर दिया और महिला को अरेआम शर्मसार किया। सांसद एस मुनिस्वामी ने महिला दिवस को एक दुकान में एक महिला को माथे पर बिंदी नहीं लगाने को लेकर डांटा और उसे पति के जीवित होने का हवाला देते हुए बिंदी लगाने की सलाह दी। सांसद महोदय द्वारा किसी महिला के निजी जीवन में किये गये गरिमा के खिलाफ आचरण को लेकर काफी निंदा हो रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भाजपा सांसद एस मुनिस्वामी ने महिला दुकानदार पर लगभग चिल्लाते हुए कहा, "तुम पहले अपने माथे पर बिंदी लगा लो, तुम्हारा तो पति जिंदा है न, क्या तुम्हारे पास कॉमन सेंस नहीं है।"

सांसद के अशोभनीय आचरण और व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर कई महिलाएं बेहद आक्रोशित हैं और सांसद मुनिस्वामी की मोरल पुलिसिंग को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं। प्रतिक्रिया देने वाली महिलाओं का कहना है कि सांसद महोदय को अपने पद के साथ-साथ महिला की गरिमा और सम्‍मान का भी ख्याल करना चाहिए और इस तरह की अनर्गल टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

वहीं दूसरी ओर घटना की कड़ी निंदा करते हुए सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा कि ऐसी घटनाएं इस बात को दर्शाती हैं कि भारतीय जनता पार्टी किस तरह की संस्कृति को प्रदर्शित करती है। इससे पहले महिला दिवस पर कोलार सांसद एस मुनिस्वामी ने प्रदर्शनी व बिक्री मेले का उद्घाटन किया था लेकिन यह विवाद सामने आने पर सांसद मुनिस्‍वामी द्वारा अभी तक कोई सफाई नहीं दी गई है।

Web Title: BJP MP from Karnataka told the woman, "Put a bindi on your forehead, your husband is alive"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे