भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कसा राहुल गांधी पर तंज, कहा- कॉमेडियन के समान भाषण देने वाले राहुल गांधी की इमेज के लिए भाजपा नहीं वह खुद जिम्मेदार है

By मुकेश मिश्रा | Published: November 28, 2022 06:52 PM2022-11-28T18:52:12+5:302022-11-28T18:52:12+5:30

अपने पहले ट्वीट में रमेश मेंदोला ने लिखा कि राहुल भाजपा सिंड्रोम से पीड़ित है आजकल उन्हें हर सोते-जागते उठते-बैठते हर जगह भाजपा ही नजर आती है।

BJP MLA Ramesh Mendola taunted Rahul Gandhi, said- He himself is not responsible for the image of Rahul Gandhi | भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कसा राहुल गांधी पर तंज, कहा- कॉमेडियन के समान भाषण देने वाले राहुल गांधी की इमेज के लिए भाजपा नहीं वह खुद जिम्मेदार है

भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कसा राहुल गांधी पर तंज, कहा- कॉमेडियन के समान भाषण देने वाले राहुल गांधी की इमेज के लिए भाजपा नहीं वह खुद जिम्मेदार है

Highlightsइंदौर के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने तत्काल ट्विटर पर राहुल गांधी को तीखा जवाब दियाकहा- राहुल गांधी की जो भी और जैसी भी छवि है उसके लिए उनके भाषण जिम्मेदार है

इंदौरःराहुल गांधी ने इंदौर में प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा उनकी छवि बिगाड़ने के लिए करोड़ों रूपए खर्च कर रही है इस पर इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने तत्काल ट्विटर पर राहुल गांधी को तीखा जवाब दिया। एक के बाद एक 4 ट्वीट कर विधायक ने कहा कि आपकी जो भी और जैसी भी छवि है उसके लिए भाजपा नहीं आप खुद और कॉमेडियन के सामान आपके भाषण जिम्मेदार है। 

इतना ही नहीं मेंदोला ने यूट्यूब पर उनके फनी भाषणों की फेहरिस्त भी गिनवा दी। अपने पहले ट्वीट में मेंदोला ने लिखा कि राहुल भाजपा सिंड्रोम से पीड़ित है आजकल उन्हें हर सोते-जागते उठते-बैठते हर जगह भाजपा ही नजर आती है। 

इसके बाद अगले ट्वीट में उन्होंने राहुल के एक पुराने बयान का स्क्रीन शॉट और उसके वीडियो की लिंक लगाकर लिखा कि अब बात निकली है तो दूर तलक जाएगी। उन्होंने लिखा कि यदि कांग्रेस के महासचिव या उपाध्यक्ष  यदि किसी प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से ये कहे कि राजनीति आपकी पेंट में और शर्ट में है तो उनकी कैसी छवि बनेगी ये समझना मुश्किल नहीं है। 

इसके बाद के ट्वीट में लिखा कि हुजुर आपके सैकड़ों भाषण ऐसे है जिन्हें देखकर लोग कॉमेडी शो से भी ज्यादा हंसते है, गूगल पर कोई राहुल गांधी फनी स्पीच सर्च करे तो इंग्लिश में 9 लाख और हिन्दी में 21 लाख से ज्यादा रिजल्ट आते है।

इसके बाद भाजपा विधायक ने लोकसभा में राहुल गांधी के एक भाषण का वीडियो शेयर करते हुए यूट्यूब की 4 लिंक दी और लिखा कि राहुल जी मैं बहुत शुभ भाव के साथ आपको आपके भाषणों के कुछ वीडियो भेज रहा हूँ। अपने 5 स्टार कंटेनर में बैठकर इन्हें सुनिएगा और सोचिएगा कि आपकी छवि किसने बनाई या बिगाड़ी है। 

Web Title: BJP MLA Ramesh Mendola taunted Rahul Gandhi, said- He himself is not responsible for the image of Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे