भाजपा विधायक ने कहा, चुनाव से पहले तृणमूल नेताओं को शामिल करना भूल थी, TMC नेता ने कहा- क्या वे शुभेंदु अधिकारी पर ऊंगली उठा रहे हैं?

By अनिल शर्मा | Published: September 7, 2021 10:08 AM2021-09-07T10:08:53+5:302021-09-07T10:14:49+5:30

निखिल रंजन डे ने कूच बिहार शहर में पत्रकारों से कहा, ‘‘भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन तृणमूल नेताओं को पार्टी में लेकर भूल की है। वे कभी भी भाजपा की विचारधारा से नहीं जुड़े थे।’

bjp mla nikhil ranjan dey said it was a mistake to include Trinamool leaders before the elections Shubhendu adhikari | भाजपा विधायक ने कहा, चुनाव से पहले तृणमूल नेताओं को शामिल करना भूल थी, TMC नेता ने कहा- क्या वे शुभेंदु अधिकारी पर ऊंगली उठा रहे हैं?

भाजपा विधायक ने कहा, चुनाव से पहले तृणमूल नेताओं को शामिल करना भूल थी, TMC नेता ने कहा- क्या वे शुभेंदु अधिकारी पर ऊंगली उठा रहे हैं?

Highlightsभाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन तृणमूल नेताओं को पार्टी में लेकर भूल की हैः निखिल रंजन डेवे कभी भी भाजपा की विचारधारा से नहीं जुड़े थेः निखिल रंजननिखिल रंजन डे के इस बयान पर कूचबिहार जिले के तृणमूल अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय ने तंज कसा है

कोलकाताः पिछले चार महीने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार विधायकों के तृणमूल कांग्रेस में वापसी पर पार्टी के कूच बिहार दक्षिण से विधायक निखिल रंजन डे ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल नेताओं को शामिल कर शीर्ष नेतृत्व ने भूल की। डे ने दावा किया कि अगर तृणमूल नेताओं को शामिल नहीं किया जाता तो पार्टी और बेहतर प्रदर्शन करती।

निखिल रंजन डे ने कूच बिहार शहर में पत्रकारों से कहा, ‘‘भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन तृणमूल नेताओं को पार्टी में लेकर भूल की है। वे कभी भी भाजपा की विचारधारा से नहीं जुड़े थे।’’ उन्होंने कहा कि ये नेता भाजपा में शामिल हुए थे क्योंकि वे इस धारणा से प्रभावित थे कि पार्टी पश्चिम बंगाल में सत्ता में आएगी और हमारी पार्टी में उन्हें अधिक अहमियत भी दी गई। लेकिन अब वे पार्टी छोड़ रहे हैं।’’ पूर्व भाजपा उपध्यक्ष एवं कुछ दिन पहले पार्टी के टिकट पर निर्वाचित मुकुल रॉय मई में तृणमूल में वापस चले गए। तीन अन्य भाजपा विधायकों ने भी उनका अनुसरण किया।

निखिल रंजन डे पर तंज करते हुए कूचबिहार जिले के तृणमूल अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय ने कहा, ‘‘उनके इस तर्क के आधार पर तो विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी भाजपा की विचारधारा से नहीं जुड़े हैं क्योंकि एक साल पहले तक तो वे तृणमूल के साथ थे। क्या डे अधिकारी पर भी ऊंगली उठा रहे हैं?’’ अधिकारी पिछले साल दिसंबर में भाजपा में शामिल हुए थे। मुकुल रॉय ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि भाजपा के कई विधायक आने वाले दिनों में तृणमूल में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। रायगंज के भाजपा विधायक कृष्ण कल्याणी ने रविवार को घोषणा की कि वह पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, जिससे उनके भविष्य के कदम के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। 

Web Title: bjp mla nikhil ranjan dey said it was a mistake to include Trinamool leaders before the elections Shubhendu adhikari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TMCBJPटीएमसी