मध्यप्रदेशः भाजपा विधायक ने कांग्रेस सरकार को कहा, ‘‘दारू बेचने वाली सरकार’’

By गुणातीत ओझा | Published: February 23, 2020 04:57 PM2020-02-23T16:57:48+5:302020-02-23T16:57:48+5:30

भाजपा विधायक ने कहा कि 'कमलनाथ जी, मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने की दिशा में आपकी सरकार का यह कदम प्रदेश के आने वाले भविष्य को नशे की तरफ धकेल देगा।

BJP MLA criticized Madhya Pradesh government for being allowed to sell liquor online | मध्यप्रदेशः भाजपा विधायक ने कांग्रेस सरकार को कहा, ‘‘दारू बेचने वाली सरकार’’

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने साल 2020-21 के लिए जारी की है नई आबकारी नीति

Highlightsमध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने साल 2020-21 के लिए जारी की है नई आबकारी नीतिअब पूरे मध्य प्रदेश में विदेशी शराब ऑनलाइन भी खरीदी जा सकेगीमध्यप्रदेश की नई आबकारी नीति पर हमलावर हुई भाजपा

मध्यप्रदेश में विदेशी शराब की ऑनलाइन बिक्री को मंजूरी देने के निर्णय की आलोचना करते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने रविवार को प्रदेश की कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को ‘‘दारू बेचने वाली सरकार’’ करार दिया। शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम तो सोच रहे थे कि कमलनाथ सरकार सूबे में निवेश को बढ़ावा देते हुए नये कारखाने खुलवायेगी, युवाओं को रोजगार देगी, नये अस्पताल खोलेगी, किसानों को खाद-बीज मुहैया करायेगी और दूध उत्पादन को बढ़ावा देगी। लेकिन सरकार ने ऑनलाइन दारू (शराब) बेचने का फैसला किया है।"

उन्होंने कहा, "यह दारू (शराब) बेचने वाली सरकार है। आगे-आगे देखते जाइये कि राज्य में क्या होता है।" शर्मा, भोपाल की हुजूर सीट से विधायक हैं। वह विधानसभा में प्रस्तुत "मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक 2019" पर विचार के लिये गठित प्रवर समिति की बैठक में हिस्सा लेने इंदौर आये थे। भाजपा नेता ने कहा कि सूबे में पुलिस-प्रशासन की सख्ती के जरिये गो तस्करी पर लगाम लगाये जाने की जरूरत है ताकि दो संप्रदायों के बीच तनाव पैदा न हो। शर्मा ने एक सवाल पर कहा, "हम देश में बीफ (गोमांस) फेस्टिवल मनाये जाने के खिलाफ जंग छेड़ेंगे। हम ऐसे फेस्टिवल मनाने वाले लोगों को समझायेंगे कि वे गाय का दूध पीकर मस्त रहें और अगर वे इसे (गाय) खायेंगे, तो यह उन्हें खा जायेगी।"

जानें क्या है मध्यप्रदेश की नई आबकारी नीति

बताते चलें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने साल 2020-21 के लिए आबकारी नीति में कई बदलाव किए हैं। इन बदलावों के बाद अब पूरे मध्य प्रदेश में विदेशी शराब ऑनलाइन भी खरीदी जा सकेगी। वहीं, राज्य में शराब की नई दुकानें नहीं खुल सकेगी। बीते शनिवार को मध्यप्रदेश सरकार ने इसकी घोषणा करते हुए सरकारी बयान जारी किया है। मध्यप्रदेश की नई आबकारी नीति में खास बात यह है कि किसी शराब दुकान के 5 किलोमीटर के दायरे में यदि कोई दुकान नहीं है तो वहां शराब की उप-दुकान खोली जा सकेगी। साथ ही शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए हर बोतल में बार कोड लगाने की शुरुआत की जाएगी। वहीं नई आबकारी नीति में तय किया गया है कि अंगूर से बनाई जा रही वाइन के प्रचार-प्रसार के लिए पर्यटन स्थलों पर 15 नए वाइन आउटलेट खोले जाएंगे। इन आउटलेट्स की फीस मात्र 10,000 रुपये सालाना होगी।

Web Title: BJP MLA criticized Madhya Pradesh government for being allowed to sell liquor online

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे