लाइव न्यूज़ :

बाबा रामदेव के समर्थन में आए भाजपा विधायक, बोले- राक्षस जैसा काम कर रहे डॉक्टर

By भाषा | Updated: May 28, 2021 16:33 IST

रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया था, जिसमें उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल की जा रही कुछ दवाओं पर कथित तौर पर सवाल उठाते हुए और यह कहते हुए सुना गया था, "कोविड-19 के लिए एलोपैथिक दवाएं लेने से लाखों लोगों की मौत हुई है।"

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह योग गुरु रामदेव के समर्थन में आ गए हैं। हाल ही में रामदेव ने एलोपैथी के खिलाफ बयान दिया था, इसके बाद वह विवादों में आ गए हैं।हालांकि, बाद में रामदेव ने अपनी टिप्पणी वापस ले ली थी।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एलोपैथी के बारे में दिये गये कथित बयान को लेकर विवादों में घिरे योग गुरु रामदेव का समर्थन करते हुए उन्हें भारतीय चिकित्सा प्रणाली का ‘ध्वजवाहक’ बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि एलोपैथ के क्षेत्र में कुछ चिकित्सकों ने ‘राक्षस’ का रूप ले लिया है।

जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सिंह ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पोस्‍ट में कहा, '' बाबा रामदेव पर चिकित्सकों द्वारा टिप्पणी करना निंदनीय है। वर्तमान चिकित्सा पद्धति को महंगा बनाकर समाज को लूटने वाले नैतिकता की शिक्षा न दें। आज एलोपैथ के क्षेत्र में 10 रुपये की गोली को 100 रुपये में बेचने वाले लोग सफेद वस्त्रधारी अपराधी हो सकते हैं, वे समाज के हितैषी नहीं हो सकते।''

हालांकि, उन्होंने एलोपैथी और आयुर्वेद दोनों को उपयोगी बताया।विधायक ने कहा, ''एलोपैथ भी उपयोगी है और आयुर्वेद भी उससे कम नहीं है, यह भाव रखकर समाज में पीड़ित इंसान की सेवा चिकित्सकों को करनी चाहिए।''उन्होंने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा, ‘'भारतीय चिकित्सा पद्धति के ध्वजवाहक योग गुरु रामदेव जी का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं। उन्होंने आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ भारत, समर्थ भारत अभियान की शुरुआत की है।''

उधर, सिंह ने बृहस्पतिवार शाम को बैरिया क्षेत्र के सोनबरसा में संवाददाताओं से कहा, ''एलौपेथ के क्षेत्र में डॉक्टरों ने राक्षस का रूप ले लिया है, मृतक को भी जीवित दिखाकर पैसा लेने की परंपरा चलाई जा रही है। ऐसे चिकित्सकों को राक्षस ही कहा जा सकता है, जो डॉक्टर मरे हुए व्यक्ति को आईसीयू में जीवित बताकर पैसा लेता है, वो राक्षस से कम नहीं हैं। ये पुरातन धर्म के समय के राक्षसों से भी बदतर हैं।''

योग गुरु का बचाव करते हुए सिंह ने कहा कि वह जिस पद्धति को आगे बढ़ा रहे हैं, वह सनातन धर्म की पद्धति है और बाबा रामदेव का तर्क बिल्कुल सही है।उन्होंने कहा, '‘मैं भी अगर राजनीति से संन्यास लूंगा तो इसी के प्रचार का जिम्मा संभालूंगा।''

इस बीच, बृहस्पतिवार को सिंह यह आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गये थे कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा जारी आदेश के बावजूद सरकार द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र बंद कर दिया गया है। हालांकि, बृहस्पतिवार को ही देर शाम बैरिया के उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने गेहूं क्रय की शुरुआत कराकर उनका धरना समाप्त करा दिया था।

टॅग्स :बाबा रामदेवभारतीय जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

कारोबारकांवड़ यात्रा मार्गः खान-पान की दुकानों पर अपना नाम लिखिए, स्वामी रामदेव बोले-आखिर क्या वजह मुसलमान नाम छिपाकर कर रहे व्यवसाय

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतHigh Court Slams Ramdev: बाबा रामदेव ‘किसी के वश में नहीं हैं’?, ‘शरबत जिहाद’ वाले बयान पर योग गुरु के खिलाफ हाईकोर्ट की टिप्पणी

भारतSharbat Jihad Remark: योग गुरु रामदेव को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, शरबत जिहाद बयान को बताया 'झकझोरने वाला'

भारत अधिक खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो