भाजपा विधायक बिस्वजीत दैमरी ने असम विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया

By भाषा | Updated: May 20, 2021 17:34 IST2021-05-20T17:34:47+5:302021-05-20T17:34:47+5:30

BJP MLA Biswajit Damri filed nomination for the post of Assam Legislative Assembly Speaker | भाजपा विधायक बिस्वजीत दैमरी ने असम विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया

भाजपा विधायक बिस्वजीत दैमरी ने असम विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया

गुवाहाटी, 20 मई भाजपा विधायक बिस्वजीत दैमरी ने असम विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

पार्टी विधायक नुमल मोमिन विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।

दैमरी ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।

इससे पहले, आज भाजपा ने एक बैठक में 15वीं असम विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए क्रमश: दैमरी तथा मोमिन के नाम पर मुहर लगाई।

मौजूदा विधानसभा का पहला सत्र शुक्रवार से शुरू होगा।

बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) से भाजपा में आने के बाद दैमरी गत फरवरी में राज्यसभा के लिए पुन: निर्वाचित हुए थे।

उन्होंने इस बार पानेरी विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ा और 35,852 मतों के अंतर से विजयी हुए।

वहीं, भाजपा विधायक मोमिन बोकाजन विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए।

बुधवार को, पूर्व मंत्री एवं असम गण परिषद से आठ बार विधायक रहे फणि भूषण चौधरी को राज्य विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई गई।

हालिया चुनाव में राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा नीत राजग को 75 सीट मिली थीं। वहीं, कांग्रेस नीत महागठबंधन के खाते में 50 सीट आई थीं। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLA Biswajit Damri filed nomination for the post of Assam Legislative Assembly Speaker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे