मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी को दिया जवाब, कहा- 'मुझे लगता है वो एक मानसिक बीमारी के शिकार हैं'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 14, 2020 04:07 PM2020-02-14T16:07:47+5:302020-02-14T16:07:47+5:30

पुलवामा हमला एक साल: 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 76 वीं बटालियन का काफिला गुजर रहा था। लेकिन सड़क के दूसरी तरफ से आकर जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी की कार ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले को टक्कर मारी और विस्फोट हुआ, जिसमें 40 जवान शहीद हुए।

BJP Meenakshi Lekhi slams rahul gandhi Pulwama Attack | मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी को दिया जवाब, कहा- 'मुझे लगता है वो एक मानसिक बीमारी के शिकार हैं'

Meenakshi Lekhi (File Photo)

Highlightsबीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में कहा ‘पुलवामा में हुआ हमला नृशंस आतंकी हमला था और यह (राहुल का) एक नृशंस बयान है कि किसको फायदा हुआ।’सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपने ट्वीट में कहा कि पुलवामा पर राहुल गांधी की टिप्पणियां उन शहीदों का अपमान हैं।

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी के ट्वीट 'पुलवामा हमले का फायदा किसे हुआ' पर मीनाक्षी लेखी ने लिखा, 'मुझे लगता है वह एक मानसिक बीमारी के शिकार है उनको शहीदों की शहादत में भी राजनीति दिखाई देती है अगर इसमें उनको राजनीति दिखाई देती है तो श्रीमती इंदिरा गांधी की जब मौत हुई तो किसको फायदा हुआ था?' पुलवामा हमले की बरसी पर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है, हमें यह पूछना है कि इस हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ?" उन्होंने यह सवाल भी किया, '' हमले की जांच में क्या निकला? हमले से जुड़ी सुरक्षा खामी के लिए भाजपा सरकार में अब तक किसको जवाबदेह ठहराया गया है? '' 

जानें राहुल गांधी पर किसने क्या किया पलटवार? 

- बीजेपी ने राहुल गांधी पर आतंकी संगठनों.. लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद से ‘सहानुभूति रखने का’आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का बयान उन शहीदों का अपमान हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर की। राहुल पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने कहा कि पुलवामा नृशंस आतंकी हमला था और गांधी परिवार फायदे के अलावा और कुछ सोच ही नहीं सकता। 

- बीजेपी प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया , ‘लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद से सहानुभूति रखने वाले व्यक्ति माने जाने वाले’ राहुल गांधी ने न केवल सरकार पर बल्कि सुरक्षा बलों पर भी निशाना साधा । राहुल गांधी वास्तविक दोषी पाकिस्तान से कभी सवाल नहीं करेंगे । राहुल, आपको शर्म आनी चाहिए । ’ 

- बीजेपी के एक अन्य प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपने ट्वीट में कहा कि पुलवामा पर राहुल गांधी की टिप्पणियां उन शहीदों का अपमान हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर की। ‘पुलवामा से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ’ वाली टिप्पणी के लिए राहुल गांधी की आलोचना करते हुए हुसैन ने कहा कि कहा कि ऐसी टिप्पणियों से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत पर इल्ज़ाम लगाने में मदद मिलती है। 

- बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में कहा ‘पुलवामा में हुआ हमला नृशंस आतंकी हमला था और यह (राहुल का) एक नृशंस बयान है कि किसको फायदा हुआ।’ पात्रा ने कहा, ‘ मिस्टर गांधी, क्या आप फायदे के आगे भी सोच सकते हैं ? जाहिर तौर पर नहीं ।’ बीजेपी प्रवक्ता ने कहा ‘यह तथाकथित गांधी परिवार फायदे के अलावा और कुछ सोच ही नहीं सकता । वे सिर्फ भौतिक रूप से ही भ्रष्ट नहीं हैं।..उनकी आत्माएं भी भ्रष्ट हैं।’

Web Title: BJP Meenakshi Lekhi slams rahul gandhi Pulwama Attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे