BJP Manifesto 2024: आप बताएं... बीजेपी का घोषणा पत्र कैसा हो, युवा ही गाइड करेंगे, देश बनाने के लिए आगे आइए, आप भागीदारी कीजिए..., देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 25, 2024 04:40 PM2024-01-25T16:40:44+5:302024-01-25T16:42:02+5:30

BJP Manifesto 2024: NaMo App के माध्यम से अपना सुझाव भेजें और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में मदद करें।

BJP Manifesto 2024 Namo Navmatdata Sammelan pm narendra modi see video You tell how should BJP's manifesto be only youth will guide come forward build country you participate watch video | BJP Manifesto 2024: आप बताएं... बीजेपी का घोषणा पत्र कैसा हो, युवा ही गाइड करेंगे, देश बनाने के लिए आगे आइए, आप भागीदारी कीजिए..., देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsस्थिर सरकार होती है तो देश बड़े फैसले लेता है। दशकों से लटकी हुई समस्याओं को सुलझाकर आगे बढ़ता है। पूर्ण बहुमत की सरकार के फायदे...

BJP Manifesto 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणापत्र के लिए बृहस्पतिवार को देश के युवाओं से सुझाव देने का आग्रह किया। भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित ‘नमो नवमतदाता सम्मेलन’ को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि श्रेष्ठ सुझाव साझा करने वाले चुनिंदा लोगों से वह व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा, ‘‘आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का घोषणापत्र कैसा होना चाहिए, खासकर युवाओं के लिए उसमें क्या होना चाहिए... इससे जुड़े सुझाव नमो ऐप पर आप मुझे भेज सकते हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मतदान से पहले ही युवाओं की भागीदारी चाहते हैं।

उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘आइए, देश को बनाने के लिए आगे आइए..आप भागीदारी कीजिए... मैं चाहता हूं कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में देश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी हो। भारत के युवा ही भाजपा के संकल्प पत्र को गाइड करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रक्रिया में जनता की भागीदारी, सरकार और लोगों के बीच सहयोग की भावना को मजबूत करती है। उन्होंने कहा, ‘‘आपके सुझावों में जो मुझे बहुत अच्छे लगेंगे, जो संभव लगेंगे... ऐसे युवाओं से मैं मिलकर के भी विस्तार से बात करूंगा।’’

प्रधानमंत्री ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की ओर से विशेषकर शहर के लोगों और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर एक उदाहरण प्रस्तुत करने के आह्वान का जिक्र किया और कहा कि युवाओं का काम समाज को मतदान के लिए जागरुक करने का भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बार आपको खुद मतदान करने के साथ दूसरों से भी मतदान कराने पर काम करना है। आप सब सोशल मीडिया की पीढ़ी वाले लोग हैं। आप सब एक बड़ी संख्या में जनता से सीधे संपर्क कर सकते हैं।’’ उन्होंने युवाओं से कहा कि जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ सका है, वे उनके नाम भी इसमें शामिल करवाएं।

English summary :
BJP Manifesto 2024 Namo Navmatdata Sammelan pm narendra modi see video You tell how should BJP's manifesto be only youth will guide come forward build country you participate watch video


Web Title: BJP Manifesto 2024 Namo Navmatdata Sammelan pm narendra modi see video You tell how should BJP's manifesto be only youth will guide come forward build country you participate watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे