बीजेपी नेता का कुमारस्‍वामी पर भद्दा बयान, '100 बार भी नहाएंगे तो भैंस ही दिखेंगे'

By स्वाति सिंह | Published: April 17, 2019 04:22 PM2019-04-17T16:22:57+5:302019-04-17T16:22:57+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राजू कागे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरे हैं और एचडी कुमारस्वामी भैंस की तरह काले।

BJP leader's crappy statement on Kumaraswamy saying that if he will take 100 baths too if buffalo will be seen | बीजेपी नेता का कुमारस्‍वामी पर भद्दा बयान, '100 बार भी नहाएंगे तो भैंस ही दिखेंगे'

इससे पहले कुमारस्वामी ने पीएम पर हमला करते हुए कहा था कि मोदी अपना चेहरा चमकाने के लिए मेकअप करवाते हैं।

Highlightsबीते हफ्ते कर्नाटक CM एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया था कि PM चेहरे पर चमक के लिए 'मेक अप' करते हैं।कुमारस्वामी के इस बयान पर BJP के पूर्व विधायक राजू कागे पलटवार किया है।

पूर्व बीजेपी विधायक राजू कागे ने कर्नाटक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विवादित बयान दिया है। राजू कागे ने सीएम कुमारस्वामी के रंग पर निशाना साधते हुए कहा ' आप कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी 10 बार पाउडर लगाते हैं और बार-बार कपड़े बदलते हैं। अरे नरेंद्र मोदी गोरे हैं, हैंडसम हैं इसलिए वह ऐसा करते हैं। लेकिन अगर आप 100 बार नहा लेंगे फिर भी वे भैंस की तरह दिखेंगे।' राजू कागे के इस बयान के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है। उनकी इस टिप्पणी को नस्लीय टिप्पणी माना जा रहा है।

इससे पहले कुमारस्वामी ने पीएम पर हमला करते हुए कहा था कि मोदी अपना चेहरा चमकाने के लिए मेकअप करवाते हैं। हम सिर्फ एक बार सुबह में नहाते हैं और अगले दिन चेहरा धोते हैं।


मंगलवार (16 अप्रैल) को कर्नाटक सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि प्रधानमंत्री  मोदी हर रोज उठते ही अपने चेहरे पर चमक लाने के लिए मेकअप करते हैं, इसके बाद वह कैमरे के सामने आ जाते हैं। इसलिए मीडिया को भी सिर्फ नरेंद्र मोदी को ही दिखाता है। लेकिन हम हर सुबह एकबार नहाते हैं, और फिर अगले दिन अपना चेहरा धोते हैं। इसी लिए कैमरों पर हमारे चेहरे अच्‍छे नहीं दिखते और हमारे मीडिया के दोस्त भी हमारा चेहरा नहीं दिखाना पसंद करते हैं।

बता दें कि कर्नाटक प्रदेश के मध्‍य और दक्षिणी हिस्‍से की 14 सीटों के लिए 18 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। बाकी 14 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी। राज्‍य की सभी 28 सीटों पर मतदान होने के बाद 23 मई को वोटों की गिनती होगी।
 

Web Title: BJP leader's crappy statement on Kumaraswamy saying that if he will take 100 baths too if buffalo will be seen



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Karnataka Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/karnataka.