बीजेपी नेता की फिसली जुबान, कहा-आतंकवाद तो त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतीक

By स्वाति सिंह | Published: April 24, 2019 10:31 PM2019-04-24T22:31:57+5:302019-04-24T22:31:57+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने प्रदेश की राजधानी और भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रज्ञा का नाम मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी की सूची में था। यहां इनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से

BJP leader Rakesh singh says terrorism, then sacrifice, penance and symbol of sacrifice | बीजेपी नेता की फिसली जुबान, कहा-आतंकवाद तो त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतीक

सिंह की कोई देनदारी नहीं है, जबकि उनकी पत्नी के पास ऋण के रूप में कुल देनदारियां 13.87 लाख रूपये है।

Highlightsबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार राकेश सिंह की संपत्ति पिछले पांच वर्षों में डेढ़ गुना बढ़ी है।बीजेपी नेता वह भगवा को आतंकवाद से अलग बता रहे थे।

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी है। इसी बीच मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह रैली के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह भगवा को आतंकवाद से अलग बता रहे थे।

उन्होंने कहा, 'भगवा कभी आतंकवाद नहीं होता, भगवा धारण करने वाला कभी आतंकवादी नहीं होता, आतंकवाद तो त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतीक होता है। जब चुनाव का समय आता है तब कांग्रेस के नेता और दिग्विजय सिंह स्वयं जगह-जगह पर इसी भगवा की शरण में माथा टेकते हुए दिखाई देते हैं।'

बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश की राजधानी और भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रज्ञा का नाम मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी की सूची में था। यहां इनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से है।  

भाजपा सांसद राकेश सिंह की संपत्ति डेढ़ गुना बढी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार राकेश सिंह की संपत्ति पिछले पांच वर्षों में डेढ़ गुना बढ़ी है। इस बात का खुलासा उनके नामांकन पत्र के साथ साथ पेश किये गये शपथ पत्र से हुआ है। भाजपा प्रत्याशी सिंह लगातार तीन बार जबलपुर से सांसद निर्वाचित हुए है और चौथी बार चुनाव मैदान में उतरे है।

सिंह ने 8 अप्रैल 2019 को नामांकन पत्र के साथ पेश किये गये हलफनामें में संपत्ति के ब्यौरे के साथ अपने और परिवार की संपत्ति तथा दर्ज आपराधिक मामले की जानकारी दी है। पेश किये गये हलफनामे के अनुसार वह पेशे से किसान है और उनकी पत्नी माला सिंह दो व्यावसायिक फर्मों में भागीदार हैं।

उनके खिलाफ आरपीएफ थाने में साल 2010 में रेल रोको आंदोलन के दौरान एक आपराधिक मामला दर्ज हुआ था जो लंबित है। मामला आरपीएफ पुलिस स्टेशन जबलपुर में दर्ज है। उनके पास 12 बोर की एक लायसेंसी रिवॉल्वर है। पिछले पांच वर्षों में उनकी पत्नी माला सिंह की संपत्ति में 86।29 लाख रुपये की वृद्धि हुई है।

उनकी बेटी गरिमा की संपत्ति में 63731 रुपये और प्रतिष्ठा की संपत्ति में 35,822 रुपये की वृध्दि हुई है। हलफनामे के अनुसार उनके पास 2.14 करोड रूपये की चल और अचल संपत्ति है जिसमें विरासत में मिली 1।76 करोड़ की अचल संपत्ति भी शामिल है। उनकी पत्नी के नाम 2.11 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

सिंह की कोई देनदारी नहीं है, जबकि उनकी पत्नी के पास ऋण के रूप में कुल देनदारियां 13.87 लाख रूपये है। हलफनामे में कहा गया है कि उनके पास 24.29 एकड़ कृषि भूमि तथा पत्नी के नाम पर गैर कृषि भूमि 3000 वर्ग फीट जमीन है। सिंह के पास 2.29 लाख के आभूषण और पत्नी के पास 21.60 लाख रुपये के आभूषण है। 

Web Title: BJP leader Rakesh singh says terrorism, then sacrifice, penance and symbol of sacrifice



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh. Know more about Bhopal Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh/bhopal/