पामेला गोस्वामी ड्रग केस में BJP नेता राकेश सिंह गिरफ्तार, मादक पदार्थों के मामले में दर्ज है केस

By अनुराग आनंद | Published: February 24, 2021 07:06 AM2021-02-24T07:06:45+5:302021-02-24T07:15:32+5:30

कोलकाता पुलिस ने भाजपा नेता राकेश सिंह को बीते दिनों एक नोटिस दिया था, जिसमें उनसे मामले के संबंध में मादक पदार्थ निरोधक विभाग के सामने उपस्थित होने को कहा गया था।

BJP leader Rakesh Singh arrested in Pamela Goswami drug case, case registered in drug case | पामेला गोस्वामी ड्रग केस में BJP नेता राकेश सिंह गिरफ्तार, मादक पदार्थों के मामले में दर्ज है केस

भाजपा नेता राकेश सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsपामेला गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि यह उन्हें फंसाने की राकेश सिंह की साजिश है। राकेश सिंह को जिला पुलिस ने गालसी में राष्ट्रीय राजमार्ग के एक नाकापॉइंट से गिरफ्तार किया।

कोलकातापश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा नेता राकेश सिंह को मादक पदार्थ जब्ती मामले में संलिप्तता के आरोप में कोलकाता से करीब 130 किलोमीटर दूर पूर्व बर्दमान जिले के गलसी से मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर के बंदरगाह क्षेत्र में भाजपा की प्रदेश समिति के सदस्य के घर में प्रवेश करने से रोकने के आरोप में कोलकाता पुलिस की मादक निरोधक पदार्थ इकाई ने उनके दो बेटों को भी गिरफ्तार किया है।

पामेला गोस्वामी को उनके एक दोस्त और निजी सुरक्षा गार्ड के साथ 19 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था-

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की राज्य सचिव पामेला गोस्वामी को उनके एक दोस्त और निजी सुरक्षा गार्ड के साथ 19 फरवरी को दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। उनकी कार से करीब 90 ग्राम कोकीन मिली थी। गोस्वामी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश सिंह पर आरोप लगाया था कि यह उनकी ही साजिश है। कोलकाता पुलिस ने सिंह को एक नोटिस दिया जिसमें उनसे मामले के संबंध में मादक पदार्थ निरोधक विभाग के सामने उपस्थित होने को कहा गया था।

राकेश सिंह को दिल्ली जाते समय पुलिस ने किया गिरफ्तार-

उन्होंने कहा कि वह किसी काम से दिल्ली जा रहे हैं और वापस लौटने के बाद पुलिस के सामने पेश होंगे। कोलकाता पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसा लग रहा था कि वह भागने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें शायद इस बात का पता चल गया था कि पुलिस उन्हें तलाश कर रही है इसलिए गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी बदल ली थी।’’ सिंह को जिला पुलिस ने गालसी में राष्ट्रीय राजमार्ग के एक नाकापॉइंट से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि सिंह एक कार में थे जिसमें वह सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मियों के साथ एक अज्ञात जगह जा रहे थे। ये कर्मी उन्हें उनकी सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराये गए थे।  

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: BJP leader Rakesh Singh arrested in Pamela Goswami drug case, case registered in drug case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे