महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी को 'मराठी राबड़ी देवी' कहने पर हंगामा, भाजपा पर शिवसेना ने बोला हमला

By विनीत कुमार | Published: January 7, 2022 02:44 PM2022-01-07T14:44:56+5:302022-01-07T14:55:04+5:30

भाजपा नेता जितेन गजरिया के उद्धवा ठाकरे की पत्नी को लेकर किए गए कथित ट्वीट के बाद उनके खिलाफ पुणे में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने भी भाजपा नेता पर हमला बोला है।

BJP Leader 'Marathi Rabri Devi' Jab at Uddhav Thackeray's wife, Shisena criticises | महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी को 'मराठी राबड़ी देवी' कहने पर हंगामा, भाजपा पर शिवसेना ने बोला हमला

उद्धव ठाकरे की पत्नी को 'मराठी राबड़ी देवी' कहने पर हंगामा (फोटो- फेसबुक)

Highlightsभाजपा नेता जितेन गजरिया के कथित ट्वीट पर विवाद, पुणे में मामला दर्ज।गजरिया ने 4 जनवरी को 'मराठी राबड़ी देवी' कैप्शन के साथ रश्मि ठाकरे की एक तस्वीर पोस्ट की थी।विवाद बढ़ने के बाद उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया था, दूसरी ओर भाजपा ने शिवसेना पर पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

मुंबई: मुंबई की मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे पर भाजपा नेता जितेन गजरिया के कथित ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। किशोरी पेडनेकर ने कहा कि भाजपा उस शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की बहू पर अपमानजनक टिप्पणी कर रही है, जिसने उसे राजनीति में बड़ा नाम बनने में मदद की। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पेडनेकर ने कहा, 'कौन हैं जितेन गजरिया? वह कंगारू की तरह एनसीपी से भारतीय जनता पार्टी में कूद कर चले गए हैं और आज महाराष्ट्र की महिलाओं के बारे में, रश्मि भाभी के बारे में ऐसी अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं।'

पेडनेकर ने कहा, 'रश्मि भाभी, जिन्हें हम बालासाहेब ठाकरे की बहू, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी और आदित्य ठाकरे की मां के तौर पर जानते हैं, उन्हें घसीटने का क्या कारण हो सकता है?'

पे़डनेकर ने आगे कहा, 'बालासाहेब ठाकरे ने खुद भाजपा का हाथ पकड़कर पार्टी को खड़ा किया और राजनीति में बड़ा बनाया। आज वे उनकी बहू के खिलाफ ही अपशब्द कह रहे हैं। उन्हें इतना अभिमान कहां से आया? मैं चुनौती देती हूं कि जो भी हो, यह गजरिया हमारे सामने आए तो शिवसेना की महिला आघाड़ी उन्हें देख लेगी।'

क्या है उद्धव ठाकरे की पत्नी से जुड़ा विवाद

दरअसल, गुरुवार को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया संयोजक जितेन गजरिया को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की साइबर सेल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे पर उनके कथित ट्वीट के लिए पूछताछ के लिए बुलाया था।

जितेन गजरिया को उनके ट्वीट पर पुलिस द्वारा तलब किए जाने के बाद अपना बयान दर्ज करने के लिए बीकेसी साइबर पुलिस स्टेशन में मौजूद देखा गया था। कथित तौर पर गजरिया ने 4 जनवरी को 'मराठी राबड़ी देवी' कैप्शन के साथ रश्मि ठाकरे की एक तस्वीर पोस्ट की थी। हंगामे के बाद गजरिया ने ट्विटर पोस्ट को डिलीट कर दिया था।

वहीं, भाजपा नेता के खिलाफ पुणे पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है। भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए उद्धव सरकार पर पुलिस का दुरुपयोग करने और अभिव्यक्ति की आजादी छीनने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि जब हेमा मालिनी के बारे में महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री ने अभद्र टिप्पणी की तो कार्रवाई नहीं हुई और अब ट्विटर पर कुछ लिखे तो सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर परेशान कर रही है।

Web Title: BJP Leader 'Marathi Rabri Devi' Jab at Uddhav Thackeray's wife, Shisena criticises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे