अरविंद केजरीवाल के 'लव लेटर' वाले बयान पर मनोज तिवारी ने साधा निशाना, कहा- ये छिछोरेपन की भाषा है

By रुस्तम राणा | Published: October 6, 2022 08:15 PM2022-10-06T20:15:45+5:302022-10-06T20:22:29+5:30

दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने लिखा, "ये छिछोरेपन की भाषा बताती है कि अरविंद केजरीवाल जी का मानसिक स्तर क्या है ..7 साल में एक भी विभाग ना सम्भाला, एक भी फाइल साइन ना कि आज तक आप ने, आप की रुचि सिर्फ़ लूट और झूठ में है जो अब इस 👇निम्न स्तर पर आ गया है।"

BJP Leader Manoj Tiwari hits out at CM Arvind Kejriwal over his 'love letter' jibe at Delhi LG | अरविंद केजरीवाल के 'लव लेटर' वाले बयान पर मनोज तिवारी ने साधा निशाना, कहा- ये छिछोरेपन की भाषा है

अरविंद केजरीवाल के 'लव लेटर' वाले बयान पर मनोज तिवारी ने साधा निशाना, कहा- ये छिछोरेपन की भाषा है

Highlightsमनोज तिवारी ने केजरीवाल की मानसिक स्थिति पर उठाया सवालकहा- छिछोरेपन की भाषा से उनके मानसिक स्तर का पता चलता हैकेजरीवाल ने ट्विटर पर एलजी वीके सक्सेना की चिट्ठी को लेकर कसा था तंज

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लव लेटर वाले ट्वीट को लेकर निशाना साधा है। बृहस्पतिवार को अरविंद केजरीवाल के दिल्ली एलजी को लेकर लिखे ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह छिछोरेपन की भाषा बताती है कि अरविंद केजरीवाल जी का मानसिक स्तर क्या है। 

दिल्ली से भाजपा सांसद ने ट्वीट किया, "ये छिछोरेपन की भाषा बताती है कि अरविंद केजरीवाल जी का मानसिक स्तर क्या है ..7 साल में एक भी विभाग ना सम्भाला, एक भी फाइल साइन ना कि आज तक आप ने, आप की रुचि सिर्फ़ लूट और झूठ में है जो अब इस 👇निम्न स्तर पर आ गया है।"

दरअसल, केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल को संबोधित करते हुए एक ट्वीट लिखा जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि एलजी साहब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। 

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, "एलजी साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं। पिछले छः महीनों में एलजी साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। एलजी साहिब, थोड़ा चिल करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा चिल करें।"

गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार की उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के साथ विभिन्न मुद्दों पर तनातनी चल रही है, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल आम आदमी पार्टी की सरकार को चिट्ठी लिख रहे हैं। 

केजरीवाल के इस ट्वीट से पहले राज्यपाल ने एक पत्र लिखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के राजघाट और विजय घाट पर कार्यक्रमों में शामिल न होने का हवाला देते हुए इन कार्यक्रमों के प्रति ‘‘पूरी तरह से असम्मान’’ का आरोप लगाया था।

Web Title: BJP Leader Manoj Tiwari hits out at CM Arvind Kejriwal over his 'love letter' jibe at Delhi LG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे