'मेरा ऐसा कोई जन्मदिन नहीं गया जब सुषमा मेरे लिये मेरा फेवरेट चॉकलेट केक लेकर नहीं आई', स्वराज की बातों को याद कर भावुक हुए आडवाणी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 7, 2019 09:44 AM2019-08-07T09:44:26+5:302019-08-07T09:44:26+5:30

दुनियाभर की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुषमा स्वराज के निधन पर दिल्ली सरकार ने 2 दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है। 

BJP leader LK Advani open letter says I will miss Sushmaji on Sushma Swaraj death | 'मेरा ऐसा कोई जन्मदिन नहीं गया जब सुषमा मेरे लिये मेरा फेवरेट चॉकलेट केक लेकर नहीं आई', स्वराज की बातों को याद कर भावुक हुए आडवाणी

'मेरा ऐसा कोई जन्मदिन नहीं गया जब सुषमा मेरे लिये मेरा फेवरेट चॉकलेट केक लेकर नहीं आई', स्वराज की बातों को याद कर भावुक हुए आडवाणी

Highlightsसुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया।मंगलवार की शाम को सुषमा स्वराज के अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।

पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। सुषमा स्वराज को याद करते हुये भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भावुक हो गये हैं।  सुषमा स्वराज के निधन पर उन्होंने पत्र जारी कर अपनी व्यथया जताई है। सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार की शाम उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। उनको दिल का दौरा पड़ा था। 

आडवाणी ने लिखा है, ''अपने नजदीकी सहयोगी की मौत से व्यथित हूं। सुषमा स्वराज एक ऐसी महिला नेता थी, जिनके साथ मैंने शुरुआत से काम किया था। जब मैं बीजेपी का अध्यक्ष था, तब सुषमा स्वराज युवा कार्यकर्ता के तौर पर थी। जैसे-जैसे समय बीतता गया वो देखते ही देखते हमारी पार्टी की सबसे चर्चित नेताओं में से एक हो गईं। वो एक शानदार इंसान थीं। अपनी जिंदगी में उन्होंने सबको प्रभावित किया। मेरा ऐसा एक साल भी नहीं गया जब सुषमा स्वराज ने मेरे लिये मेरा फेवरेट चॉकलेट केक भिजवाया था।''

उन्होंने पत्र में आगे लिखा,''देश ने एक दिग्गज नेता खो दिया है। ये मेरे लिए एक बहुत बड़ी क्षति है मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा। ओम शांति''

दुनियाभर की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुषमा स्वराज के निधन पर दिल्ली सरकार ने 2 दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है। 

 

English summary :
Sushma Swaraj Death: The entire nation is shocked by the news of former External Affairs Minister and bjp leader of the Bharatiya Janata Party Sushma Swaraj. Bharatiya Janata Party leader Lal Krishna Advani has become emotional. On the death of Sushma Swaraj, she has issued a letter and expressed her anguish. 


Web Title: BJP leader LK Advani open letter says I will miss Sushmaji on Sushma Swaraj death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे