बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने अल्लाह और अजान को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- कोई शक नहीं जल्द ही माइक से आवाज देना हो जाएगा खत्म

By आजाद खान | Published: March 13, 2023 02:26 PM2023-03-13T14:26:26+5:302023-03-13T14:45:16+5:30

बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने अपने विवादित बयान में पीएम मोदी का भी जिक्र किया है और कहा है कि उन्होंने सभी धर्म का सम्मान करने को कहा है। इसके बाद उन्होंने अल्लाह और अजान को लेकर विवादित टिप्पणी की है।

BJP leader Eshwarappa gave controversial statement regarding Allah and Azaan said - no doubt soon voice from mike end | बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने अल्लाह और अजान को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- कोई शक नहीं जल्द ही माइक से आवाज देना हो जाएगा खत्म

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsबीजेपी नेता ईश्वरप्पा का एक विवादित बयान सामने आया है। नेता द्वारा अल्लाह को बहरा और अजान से सिर दर्द होने की बात कही गई है। भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने यह भी कहा है कि कोई शक नहीं कि जल्द ही माइक से अजान देना बंद हो जाएगा।

बेंगलुरु: अजान को लेकर कर्नाटक में भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अजान की आवाज से मुझे सिर दर्द होता है। यही नहीं उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा है कि क्या अल्लाह बहरा है जो आप माइक पर प्रार्थना करते हो। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा नेता एक सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान वहां अजान होने लगा था। ऐसे में उन्होंने यह बयान उसी समय दिया है। भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने अजान वाले मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसला का भी जिक्र किया है और कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कोई फैसला आ जाएगा। 

अजान को लेकर भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने क्या कहा 

मामले में बोलते हुए भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने कहा है कि "मैं जहां भी जाता हूं यह (अजान) मेरे लिए सिरदर्द होता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है। यह आज नहीं तो कल आ ही जाएगा और यह खत्म हो जाएगा।"

उन्होंने आगे कहा है कि "पीएम मोदी ने सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए कहा, लेकिन मुझे पूछना चाहिए कि क्या अल्लाह केवल तभी सुन सकता है जब आप माइक पर चिल्लाते हैं? हिंदू भी मंदिरों में भजन और प्रार्थना करते हैं। हम उनसे ज्यादा धार्मिक हैं और यह भारत माता हैं जो धर्मों की रक्षा करती हैं। लेकिन अगर आप कहेंगे कि अल्लाह केवल तभी सुनता है जब आप माइक का इस्तेमाल करते हैं तो मैं ये जरूर पूछूंगा कि क्या वह बहरा है?"

पहले भी दे चुके है विवादित बयान

भाजपा नेता ईश्वरप्पा कर्नाटक के बड़े नेताओं में से एक है जो इससे पहले भी कई विवादित बयान दे चुके है और इसके लिए उन्हें धमकी भी मिल चुकी है। बता दें कि इससे पहले ईश्वरप्पा ने टीपू सुल्तान को एक मु्स्लिम गुंडा बताया था और उनके इस बयान को लेकर काफी आलोचना भी हुई थी। 

यही नहीं इससे पहले ईश्वरप्पा ने यह भी कहा था कि एक दिन देश का राष्ट्रीय ध्वज भगवा बनेगा। भाजपा नेता ईश्वरप्पा को पिछले साल अपना मंत्री पद भी छोड़ना पड़ा था क्योंकि उनके नाम से पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। ईश्वरप्पा पर एक ठेकेदार की मौत के लिए "पूरी तरह से जिम्मेदार" होने का आरोप लगा था। 

Web Title: BJP leader Eshwarappa gave controversial statement regarding Allah and Azaan said - no doubt soon voice from mike end

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे