बीजेपी नेता ने कहा- अमेरिका, कनाडा में तो तेल के दाम 50% बढ़े भारत मे तो सिर्फ 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, भड़के यूजर्स, देखिए प्रतिक्रियाएं

By अनिल शर्मा | Published: April 6, 2022 01:25 PM2022-04-06T13:25:35+5:302022-04-06T13:40:16+5:30

भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा है कि भारत में तो तेल की कीमतों में सिर्फ 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि अमेरिका, कनाडा और यूके में तो 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

BJP leader CT Ravi says oil price increased by 51 percent in US but in only india 5 percent | बीजेपी नेता ने कहा- अमेरिका, कनाडा में तो तेल के दाम 50% बढ़े भारत मे तो सिर्फ 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, भड़के यूजर्स, देखिए प्रतिक्रियाएं

बीजेपी नेता ने कहा- अमेरिका, कनाडा में तो तेल के दाम 50% बढ़े भारत मे तो सिर्फ 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, भड़के यूजर्स, देखिए प्रतिक्रियाएं

Highlights भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा, देश में तेल की बढ़ी कीमतों की वजह भाजपा और केंद्र सरकार नहीं है।सीटी रवि ने कहा कि तेल की कीमतेंं कोविड और रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बढ़ रही हैं

नई दिल्लीः देश में पेट्रोल-डीजल के दामों मे लगातार हो रही वृद्धि को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने अपने एक बयान में कहा कि तेल की कीमतों में वृद्धि की वजह न तो भाजपा है और न ही केंद्र सरकार। भाजपा नेता ने औरों की तरह ही बढ़ती कीमतों का ठीकरा रूस-यूक्रेन युद्ध और कोविड पर फोड़ दिया। 

यही नहीं सीटी रवि ने कहा है कि भारत में तो तेल की कीमतों में सिर्फ 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि अमेरिका, कनाडा और यूके में तो 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। भाजपा नेता ने कहा, 'देश में तेल की बढ़ी कीमतों की वजह भाजपा और केंद्र सरकार नहीं है। तेल की कीमतें 51% अमेरिका में बढ़ी। 52% कनाडा तो 52% यूके में बढ़ा है। भारत में केवल 5% ही बढ़ा है। इसका कारण कोविड और रूस-यूक्रेन युद्ध है। इस लड़ाई से तेल की कीमतें बढ़ रही हैं।'

सीटी रवि की कही बातों पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़क गए। एक यूजर ने इसे झूठ बताया। वहीं तेल की कीमतों में हुई वृद्धि की तुलना अमेरिका से किए जाने पर एक यूजर ने कहा कि भारत की प्रति व्यक्ति आय भी अमेरीका व अन्य पश्चिमी देशों से कम है। कृपया इस पर भी विचार करें।

एक अन्य ने लिखा, अब कुछ दिन तक एक ही राग अलापते रहिए। क्रिकेट मे अंतिम गेंद तक दोनों टीमें लड़ती हैं पर जीत जिसकी होती है हमेशा के लिए नाम उसी का होता है। हारने वाले के लिए लोग सिर्फ दो शब्द बोल देते है अच्छा खेला। काम कोई हो परिणाम से मतलब है, दाम बढ़े मतलब सरकार दोषी है। मध्यमवर्गीय को यही दिखता है।

इसके साथ एक यूजर ने चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि तब दाम क्यों नहीं बढ़ रहे थे। लिखा, चुनाव के नतीजे आने के बाद ही क्यों बढ़ाया पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दाम, युद्ध तो चुनाव के नतीजों से पहले ही चल रहा था। 

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। बीते 16 दिनों में कुल दस रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जा चुकी है। सरकारी ईंधन कंपनियों की ओर से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पहले के 104.61 रुपये के मुकाबले अब 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 95.87 रुपये से बढ़ाकर 96.67 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देशभर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से 14वीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। बीते 16 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल दस रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

Web Title: BJP leader CT Ravi says oil price increased by 51 percent in US but in only india 5 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे