पुडुचेरी, तेलंगाना में भाजपा, तमिलनाडु में राजग सता में आएगा : जी किशन रेड्डी

By भाषा | Updated: February 18, 2021 22:11 IST2021-02-18T22:11:08+5:302021-02-18T22:11:08+5:30

BJP in Puducherry, Telangana, NDA will come to haunt in Tamil Nadu: G. Kishan Reddy | पुडुचेरी, तेलंगाना में भाजपा, तमिलनाडु में राजग सता में आएगा : जी किशन रेड्डी

पुडुचेरी, तेलंगाना में भाजपा, तमिलनाडु में राजग सता में आएगा : जी किशन रेड्डी

चेन्नई, 18 फरवरी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जनादेश के माध्यम से पुडुचेरी और तेलंगाना में अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा तथा तमिलनाडु में राजग सत्ता में आएगा और लोग ‘‘पारिवारिक दलों’’ को खारिज करेंगे।

तमिलनाडु में भाजपा और सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक राजग के घटक दल हैं।

तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाले रेड्डी ने कहा कि देशभर में लोग ‘‘पारिवारिक दलों’’ को पहले ही खारिज कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से जुड़े संप्रग को खारिज कर चुके तमिलनाडु के लोग एक बार फिर वंशवादी पार्टियों का बोरिया-बिस्तर समेट देंगे।

चुनावी राज्य तमिलनाडु के भाजपा प्रभारी रेड्डी का इशारा द्रमुक और कांग्रेस की तरफ था।

रेड्डी यहां पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जनादेश के माध्यम से पुडुचेरी और तेलंगाना में अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा तथा तमिलनाडु में राजग सत्ता में आएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP in Puducherry, Telangana, NDA will come to haunt in Tamil Nadu: G. Kishan Reddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे