दिल्लीः बीजेपी मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क, सघन जांच जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 22, 2019 01:37 PM2019-06-22T13:37:36+5:302019-06-22T13:37:36+5:30

राजधानी दिल्ली दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी सेंट्रल ने इसकी पुष्टि की है।

BJP headquarters control room received a hoax bomb call today: Delhi Police, DCP Central: | दिल्लीः बीजेपी मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क, सघन जांच जारी

बीजेपी मुख्यालय

Highlightsराजधानी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय।इससे पहले भी बीजेपी मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

राजधानी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी सेंट्रल ने इसकी पुष्टि की है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी ने बताया कि बीजेपी मुख्यालय के कंट्रोल रूम को शनिवार सुबह एक कॉल आई जिसमें धमाका करने की धमकी मिली है। कंट्रोल रूम ने फौरन पुलिस को सूचित किया। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक कर्नाटक के मैसूर कॉल किया गया है।

इससे पहले 15 दिसंबर 2014 को भी एक शख्स ने बीजेपी मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। फोन करने वाले शख्‍स ने खुद को आईएसआईएस का कार्यकर्ता बताया था। गृह मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। बाद में पता चला कि किसी शरारती तत्व ने यह धमकी भरा फोन किया था।

Web Title: BJP headquarters control room received a hoax bomb call today: Delhi Police, DCP Central:

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे