उपचुनाव: भाजपा ने यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट

By रुस्तम राणा | Published: November 17, 2022 04:40 PM2022-11-17T16:40:07+5:302022-11-17T17:36:39+5:30

बीजेपी द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं के नाम हैं। इस लिस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम सबसे ऊपर है।

BJP has released the list of star campaigners for by-election to Lok Sabha seat of Mainpuri and Khatauli and Rampur Assembly seats | उपचुनाव: भाजपा ने यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट

उपचुनाव: भाजपा ने यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट

Highlightsइस लिस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम सबसे ऊपर है। जबकि दूसरे नंबर पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम है।  यहां मैनपुरी लोकसभा, खतौली-रामपुर विधानसभा में 5 दिसंबर को होगा मतदान

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 3 सीटों में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी किया है। बृहस्पतिवार को बीजेपी द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं के नाम हैं। इस लिस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम सबसे ऊपर है। जबकि दूसरे नंबर पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम है।  

भाजपा ने मैनपुरी, खतौली और रामपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। केंद्रीय मंत्री और सांसद और विधायक भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। मैनपुरी सीट जो समाजवादी पार्टी का 'अभेद किला' माना जाता है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। यहां बीजेपी ने डिंपल यादव के खिलाफ रघुराज शाक्य को मैदान पर उतारा है। 

वहीं खतौली विधानसभा सीट से भगवा पार्टी ने पार्टी पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी मैदान पर हैं। इससे पहले विक्रम सिंह सैनी इस सीट से विधायक थे, जिनकी विधायकी चली गई थी। वहीं रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा के आकाश सक्सेना मैदान पर हैं। आकाश सक्सेना ही वही शख्स हैं जिनकी शिकायत के आधार पर आजम खान को कोर्ट में सजा सुनाई गई और फिर उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो गई थी। 

 

आपको बात दें कि देश के इस बड़े सूबे में एक लोकसभा (मैनपुर) और दो विधानसभा (रामपुर और खतौली) में उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के लिए नामांकन भरने की आज (17 नवंबर) को अंतिम तारीख थी। 18 नवंबर को नामांकन पर्चों की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 21 नवंबर है। उपचुनाव हेतु मतदान 5 दिसंबर को होगा, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।  

Web Title: BJP has released the list of star campaigners for by-election to Lok Sabha seat of Mainpuri and Khatauli and Rampur Assembly seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे