मुंबई से पुणे के बीच BJP सरकार की हाइपरलूप परियोजना पर लगी रोक, अजित पवार ने कहा- पहले विदेश में लागू होने दें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 18, 2020 08:23 AM2020-01-18T08:23:39+5:302020-01-18T08:29:33+5:30

जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में लगने वाले समय में उल्लेखनीय कमी आती. राज्य का वित्त विभाग भी देख रहे पवार से जब इस परियोजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक दुनिया में कहीं भी इस तकनीक का व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं किया गया है. इसे कहीं लागू होने दीजिए, विदेश में कम से कम 10 किलोमीटर की दूरी के रूट में सफल होने दीजिए.

BJP government project linking Mumbai to Pune with hyperloop technology, Uddhav government bans project, Ajit Pawar said- first let it be implemented abroad | मुंबई से पुणे के बीच BJP सरकार की हाइपरलूप परियोजना पर लगी रोक, अजित पवार ने कहा- पहले विदेश में लागू होने दें

मुंबई से पुणे के बीच BJP सरकार की हाइपरलूप परियोजना पर लगी रोक, अजित पवार ने कहा- पहले विदेश में लागू होने दें

Highlightsपवार ने कहा,'' उन्होंने ऐसा नहीं कहा. हाइपरलूप से प्रयोग करने की हमारी क्षमता नहीं है. इस बीच हम यातायात के अन्य तरीकों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. अजित पवार ने कहा कि अगर विदेश में यह तकनीक सफल होगी तो हम इस पर विचार करेंगे.''

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार दूसरे देशों में हाइपरलूप तकनीक की व्यावहरिकता देखने के बाद इसको लागू करने पर विचार करेगी. पवार ने यह बात यहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद पत्रकारों से कही. भाजपा के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने मुंबई से पुणे के बीच हाइपरलूप सेवा शुरू करने की घोषणा की थी.

जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में लगने वाले समय में उल्लेखनीय कमी आती. राज्य का वित्त विभाग भी देख रहे पवार से जब इस परियोजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक दुनिया में कहीं भी इस तकनीक का व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं किया गया है. इसे कहीं लागू होने दीजिए, विदेश में कम से कम 10 किलोमीटर की दूरी के रूट में सफल होने दीजिए.

जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)- कांग्रेस इस परियोजना को रद्द करने पर विचार कर रही है? पवार ने कहा,'' उन्होंने ऐसा नहीं कहा. हाइपरलूप से प्रयोग करने की हमारी क्षमता नहीं है. इस बीच हम यातायात के अन्य तरीकों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

अगर विदेश में यह तकनीक सफल होगी तो हम इस पर विचार करेंगे.'' उल्लेखनीय है कि उद्यमी एलन मस्क ने वर्ष 2012 में हाइपरलूप का विचार पेश किया था. यह ट्यूब आधारित तकनीक है, जिसमें हवा के अवरोध के अभाव में वाहन उच्च गति से चलेंगे.

English summary :
BJP government project linking Mumbai to Pune with hyperloop technology, Uddhav government bans project, Ajit Pawar said- first let it be implemented abroad


Web Title: BJP government project linking Mumbai to Pune with hyperloop technology, Uddhav government bans project, Ajit Pawar said- first let it be implemented abroad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे