नए संसद भवन की 'ताबूत' से तुलना पर भड़की बीजेपी, बोली- "इन पर देशद्रोह का केस दर्ज हो"

By अंजली चौहान | Published: May 28, 2023 11:44 AM2023-05-28T11:44:43+5:302023-05-28T11:51:32+5:30

नए संसद भवन की संरचना में राजद ने साधा निशाना, रविवार को ट्वीट कर संसद भवन की तुलना ताबूत से की। इसके बाद बीजेपी लगातार राजद पर हमलावर है।

BJP furious over comparison of new Parliament House with 'coffin' said case of treason should be registered against them | नए संसद भवन की 'ताबूत' से तुलना पर भड़की बीजेपी, बोली- "इन पर देशद्रोह का केस दर्ज हो"

फाइल फोटो

Google NewsNext
Highlightsनए संसद भवन का रविवार को पीएम द्वारा उद्घाटन किया गयाइस मौके पर राजद ने संसद की तुलना ताबूत से की ताबूत से तुलना करने पर भड़की बीजेपी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का रविवार को उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसके तहत 'सर्व-धर्म' प्रार्थना रखी गई और 'सेंगोल' को पीएम ने स्थापित किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल ने रविवार को एक ट्वीट कर कर नए संसद की तुलना 'ताबूत' से की। संसद की सरंचना की तुलना 'ताबूत' से करने के कारण अब इस पर नया विवाद खड़ा हो गया है। राजद की इस टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। 

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा, "ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए जिन्होंने नए संसद भवन की तुलना एक ताबूत से की है।" उन्होंने कहा कि राजद सांसद लोकसभा से क्या इस्तीफा दे देंगे?

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि आज भले ही सभी दलों के नेताओं ने संसद भवन का बहिष्कार किया हो लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वह नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वह लोग लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे? ताबूत का चित्र दिखाना इससे ज्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है। 

सुशील मोदी ने कहा कि राजद द्वारा नए संसद भवन की तुलना ताबूत से करने पर यह दिखाता है कि राजद की क्या मानसिकता है। उन्होंने कहा कि राजद हमेशा से ही देश का अपमान करती आई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रही है। 

राजद ने संसद की संरचना की तुलना ताबूत से की

मालूम हो कि रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन का उद्घाटन किया है। इस बीच राजद की ओर से एक ट्वीट साझा किया गया है जिसमें कैप्शन के साथ एक तस्वीर भी साझा की गई है।

इस पोस्ट में ताबूत का चित्र साझा किया और लिखा यह क्या है? इस ट्वीट के बाद राजनीति गरमा गई है और राजनीतिक दलों द्वारा बयानबाजी का दौर चालू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता शक्ति यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने लोकतंत्र को दफन कर दिया है।

ताबूत को पोस्ट किया गया है क्योंकि मोदी ने लोकतंत्र की मौत सुनिश्चित की है। पार्टी ने पहले घोषणा की थी कि वह उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगी। राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि पूरे संसद भवन के उद्घाटन के साथ ही पाठ्यक्रम सुधार की जरूरत है।

Web Title: BJP furious over comparison of new Parliament House with 'coffin' said case of treason should be registered against them

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे