नबन्ना अभियान के दौरान हिंसा को लेकर भाजपा ने 5 सदस्यीय समिति गठित की, ममता सरकार से जेपी नड्डा ने की ये मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 16, 2022 08:23 AM2022-09-16T08:23:21+5:302022-09-16T08:29:55+5:30

पार्टी ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल और समीर उरांव, लोकसभा सदस्य राज्यवर्धन सिंह राठौर और अपराजिता सारंगी तथा पंजाब से भाजपा नेता सुनील जाखड़ समिति में शामिल हैं।

BJP formed a 5-member committee regarding violence during Nabanna campaign JP Nadda made this demand from Mamta government | नबन्ना अभियान के दौरान हिंसा को लेकर भाजपा ने 5 सदस्यीय समिति गठित की, ममता सरकार से जेपी नड्डा ने की ये मांग

नबन्ना अभियान के दौरान हिंसा को लेकर भाजपा ने 5 सदस्यीय समिति गठित की, ममता सरकार से जेपी नड्डा ने की ये मांग

Highlightsनबन्ना अभियान के दौरान हिंसा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने समिति गठित कर रिपोर्ट मांगी हैभाजपा राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

नयी दिल्लीः नबन्ना अभियान के दौरान हिंसा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गुरुवार को 5 सदस्यीय समिति का गठन किया जो प. बंगाल में घटनास्थल का दौरा करेगी और जानकारी एकत्र करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस समिति में चार सांसद भी शामिल हैं।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल और समीर उरांव, लोकसभा सदस्य राज्यवर्धन सिंह राठौर और अपराजिता सारंगी तथा पंजाब से भाजपा नेता सुनील जाखड़ समिति में शामिल हैं। भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर कोलकाता में पार्टी के विरोध मार्च के दौरान उसके सदस्यों पर पुलिस से अत्याचार कराने का आरोप लगाया है। 

राज्य में भाजपा ने बीते मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ नबन्ना अभियान चलाया था जिस दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरें सामने आईं। भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद मोहुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर निशाना साधा। मोइत्रा ने कहा- कैसा रहे अगर बंगाल भी उत्तर प्रदेश के मॉडल के अनुरूप उन भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर बुलडोजर भेज दे जिन्होंने कल पब्लिक प्रॉपर्टी को नष्ट किया था? क्या भाजपा अपनी नीति पर कायम रहेगी?

खबरों के अनुसार, भाजपा प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक गाड़ी को फूक दिया है और कई पुलिस वालों को भी घायल किया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के कई प्रदर्शनकारी भी इस विरोध-प्रदर्शन और हिंसा में घायल हुए।

Web Title: BJP formed a 5-member committee regarding violence during Nabanna campaign JP Nadda made this demand from Mamta government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे