आप के दावे के बाद भाजपा ने गोवा में नेतृत्व परिवर्तन से इनकार किया

By भाषा | Updated: October 23, 2021 21:02 IST2021-10-23T21:02:41+5:302021-10-23T21:02:41+5:30

BJP denies change of leadership in Goa after AAP's claim | आप के दावे के बाद भाजपा ने गोवा में नेतृत्व परिवर्तन से इनकार किया

आप के दावे के बाद भाजपा ने गोवा में नेतृत्व परिवर्तन से इनकार किया

पणजी, 23 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया के इस दावे को खारिज कर दिया कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हटाया जाएगा।

गोवा भाजपा के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने राज्य में नेतृत्व में किसी भी परिवर्तन से इनकार किया। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री सावंत और अपनी बैठक का जिक्र करते हुए कहा, “नेतृत्व में परिवर्तन का कोई प्रस्ताव नहीं है। दिल्ली में शुक्रवार को हुई बैठक में आगामी गोवा चुनावों के लिए चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।’’

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुये दावा किया कि भाजपा नया मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय कर चुकी है क्योंकि वह समझ गयी है कि सावंत के नेतृत्व में चुनाव में जाना कठिन होगा ।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘(प्रमोद) सावंत की अगुवाई वाली राज्य सरकार से गोवा के लोग नाखुश हैं क्योंकि मौजूदा प्रशासन अपने कार्यकाल में विभिन्न मोर्चों पर विफल साबित हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि भाजपा गोवा में चुनाव से दो तीन महीने पहले वहां के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को बदलने जा रही है।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही गोवा को विकास का नया मॉडल करार दिया और सावंत नीत राज्य सरकार की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP denies change of leadership in Goa after AAP's claim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे