भाजपा, कांग्रेस ने दिल्ली सरकार से ईंधन पर वैट कम करने को कहा

By भाषा | Updated: November 5, 2021 19:49 IST2021-11-05T19:49:26+5:302021-11-05T19:49:26+5:30

BJP, Congress ask Delhi government to reduce VAT on fuel | भाजपा, कांग्रेस ने दिल्ली सरकार से ईंधन पर वैट कम करने को कहा

भाजपा, कांग्रेस ने दिल्ली सरकार से ईंधन पर वैट कम करने को कहा

नयी दिल्ली, पांच नवंबर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी करने की मांग शुक्रवार को की।

कांग्रेस ने यह भी कहा कि (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी नीत सरकार द्वारा ईंधन की कीमत के उत्पाद शुल्क में की गई कमी बहुत कम है।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगे वैट में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करे। उन्होंने दावा किया कि ईंधन पर वैट राष्ट्रीय राजधानी में देश में सबसे ज्यादा है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर रविवार तक वैट में कटौती नहीं की गई तो दिल्ली में भाजपा के विधायक सोमवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

बिधूड़ी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर उत्पाद कर में कटौती करके लोगों को ‘‘बहुत राहत’’ दी है। इसके बाद 13 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने भी वैट में कटौती की है लेकिन दिल्ली सरकार अब भी इसपर चुप है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘हरियाणा, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों ने केन्द्र के फैसले का अनुपालन किया, लेकिन दिल्ली सरकार अभी भी इसके लिए तैयार नहीं है।’’

दिल्ली सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

केन्द्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की।

गौरतलब है कि पेट्रोल डीजल के मूल्य में केन्द्र सरकार द्वारा लगाया जाने वाला उत्पाद शुल्क और राज्य सरकार द्वारा लगाया जाने वाला वैट शामिल होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP, Congress ask Delhi government to reduce VAT on fuel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे