कर्नाटक: रिजार्ट में पॉलिटिकल हनीमून मनाने के बाद कांग्रेस ने लगाया 998 करोड़ का जुर्माना, बीजेपी ने लगाया आरोप

By भाषा | Published: January 19, 2019 06:09 PM2019-01-19T18:09:01+5:302019-01-19T18:10:10+5:30

कर्नाटक भाजपा ने मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘इग्लटन रिजार्ट को भूमि अतिक्रमण मामले में कर्नाटक सरकार 998 करोड़ रूपये देना है।

BJP claimsKarnatak: congress invoked 982 crore penalty on resort in which congress MLAs stayed | कर्नाटक: रिजार्ट में पॉलिटिकल हनीमून मनाने के बाद कांग्रेस ने लगाया 998 करोड़ का जुर्माना, बीजेपी ने लगाया आरोप

कर्नाटक: रिजार्ट में पॉलिटिकल हनीमून मनाने के बाद कांग्रेस ने लगाया 998 करोड़ का जुर्माना, बीजेपी ने लगाया आरोप

कर्नाटक में भाजपा ने आरोप लगाया है कि पाला बदलने के डर से कांगेस के विधायक जिस रिजार्ट में ठहरे हुए हैं, उसे जमीन अतिक्रमण मामले में कर्नाटक सरकार को 982 करोड़ रूपये जुर्माना चुकाना है।

विपक्षी दल ने कांग्रेस के नेताओं को इस रकम को वहां से वसूल करने और किसानों की कर्ज माफी में इसका इस्तेमाल करने को कहा है। 



 

कर्नाटक भाजपा ने मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘इग्लटन रिजार्ट को भूमि अतिक्रमण मामले में कर्नाटक सरकार 998 करोड़ रूपये देना है।’’ 

ट्वीट में कहा गया है, ‘‘अब कांग्रेस पार्टी रिजार्ट में अपना वक्त गुजारेगी। हम मर्यादा पुरूषोत्तम श्री सिद्धरमैया, डी के शिवकुमार और दिनेश जी राव से लौटते समय यह रकम संग्रहित करने का अनुरोध करते हैं ताकि किसानों की कर्ज माफी में इसका इस्तेमाल हो सके।’’ 

कांग्रेस ने शुक्रवार को विधायी दल की महत्वपूर्ण बैठक के बाद अपने सभी विधायकों को इग्लटन रिजार्ट भेज दिया था। 

बेलगावी जिले में हालिया विधानसभा सत्र के दौरान जेडीएस के ए टी रामास्वामी के एक सवाल का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री आर वी देशपांडे ने कहा था कि राज्य सरकार 77 एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के लिए रिजार्ट से 982 करोड़ रूपये वसूलेगी और इसके लिए तमाम कदम उठाए जाएंगे।

बेंगलुरू (ग्रामीण) से लोकसभा सदस्य डी के सुरेश ने संवाददाताओं से कहा कि अतिक्रमण का मामला अदालत के समक्ष है और मुफ्त में सुविधाएं मुहैया नहीं करायी जा रही हैं । बताया जाता है कि सुरेश ही विधायकों के ठहरने का इंतजाम देख रहे हैं । 

Web Title: BJP claimsKarnatak: congress invoked 982 crore penalty on resort in which congress MLAs stayed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे