भाजपा ने ममता बनर्जी को केवल नंदीग्राम से लड़ने की चुनौती दी, तृणमूल कांग्रेस ने किया जवाबी हमला

By भाषा | Published: February 20, 2021 09:44 PM2021-02-20T21:44:06+5:302021-02-20T21:44:06+5:30

BJP challenges Mamata Banerjee to fight only Nandigram, Trinamool Congress retaliates | भाजपा ने ममता बनर्जी को केवल नंदीग्राम से लड़ने की चुनौती दी, तृणमूल कांग्रेस ने किया जवाबी हमला

भाजपा ने ममता बनर्जी को केवल नंदीग्राम से लड़ने की चुनौती दी, तृणमूल कांग्रेस ने किया जवाबी हमला

कोलकाता, 20 फरवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भाजपा ने शनिवार को चुनौती दी कि यदि उन्हें अपनी जीत का भरोसा है तो वह केवल नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा करें। इसपर तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भगवा दल पहले मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार का नाम बताए।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट में कहा कि क्या बनर्जी यह घोषणा करेंगी कि वह केवल नंदीग्राम से लड़ेंगी।

इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि भाजपा नंदीग्राम से अपने उम्मीदवार और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने से क्यों डर रही है।

भाजपा ने अभी नंदीग्राम सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में उसका कहना है कि वह अपना मुख्यमंत्री राज्य में सत्ता में आने के बाद चुनेगी।

बनर्जी ने जनवरी में एक रैली में घोषणा की थी कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी।

विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की है, लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि वह केवल इसी सीट से चुनाव लड़ेंगी। उन्हें यदि अपनी जीत का भरोसा है तो वह यह घोषणा भी करें...अन्यथा समझा जाएगा कि आप नंदीग्राम पर भरोसा नहीं करतीं।’’

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने जवाबी हमला करते हुए एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा नंदीग्राम से अपने उम्मीदवार और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने में क्यों डर रही है।’’

इसने कहा, ‘‘भाजपा पहले यह घोषणा करे कि वह नंदीग्राम में ममता बनर्जी के खिलाफ किसे उतारेगी। हम बड़ी जीत (हासिल करने) की ओर हैं।’’

राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP challenges Mamata Banerjee to fight only Nandigram, Trinamool Congress retaliates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे