चंडीगढ़ : भाजपा प्रत्याशी किरण खेर ने कहा, मोदी लहर और बतौर सांसद किए गए विकास कार्यों पर भरोसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 13, 2019 02:09 PM2019-05-13T14:09:56+5:302019-05-13T14:09:56+5:30

सांसद किरण खेर का मुकाबला चार बार सांसद रहे कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल से है। खेर ने बंसल पर कोई काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए चंडीगढ़ को सफाई और स्वच्छता में नंबर -1 बनाने का वादा किया।

BJP candidate Kirron Kher says she is banking on the "Modi wave" and her work as an MP from Chandigarh to sail through the contest to win the seat for the second consecutive term. | चंडीगढ़ : भाजपा प्रत्याशी किरण खेर ने कहा, मोदी लहर और बतौर सांसद किए गए विकास कार्यों पर भरोसा

खेर ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में काम किया है। सरकारी नौकरियों के लिए अधिकतम आयु सीमा को 27 वर्ष से बढ़ाकर 37 साल किया है। 

Highlightsखेर ने सवाल किया, ‘‘उन्होंने शहर के लिए क्या किया है? मेरे पांच साल और उनके 15 साल के कामकाज की तुलना करें।मेरी छवि साफ है, वहीं दूसरी ओर पूरे देश को उनकी छवि के बारे में पता है। यह मेरा शहर, मेरा घर है।

भाजपा प्रत्याशी किरण खेर का कहना है कि चंडीगढ़ सीट से दोबारा चुनाव जीतने के लिए उन्हें मोदी लहर और बतौर सांसद किए गए अपने विकास कार्यों पर भरोसा है। किरण खेर का मुकाबला चार बार सांसद रहे कांग्रेस प्रत्याशी पवन कुमार बंसल से है।

खेर ने बंसल पर कोई काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए चंडीगढ़ को सफाई और स्वच्छता में नंबर -1 बनाने का वादा किया। वहीं बंसल ने खेर पर आरोप लगाया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में चंडीगढ़ तीसरे स्थान से फिसलकर 20वें स्थान पर पहुंच गया है। खेर ने सवाल किया, ‘‘उन्होंने शहर के लिए क्या किया है? मेरे पांच साल और उनके 15 साल के कामकाज की तुलना करें।

उन्होंने कुछ नहीं किया...उनकी काम करने की कोई मंशा भी नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी छवि साफ है, वहीं दूसरी ओर पूरे देश को उनकी छवि के बारे में पता है। यह मेरा शहर, मेरा घर है। मैंने यहां बहुत काम किया है... मैं मुखर सांसद रही। मैंने पांच साल से फिल्मों में काम नहीं किया।’’




खेर ने अगले पांच साल के दौरान चंडीगढ़ को संवारने के बारे में अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि वह सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम का बनाना चाहती हैं, सौर परियोजनाओं को बढ़ावा देना चाहती हैं और शहर को सिलिकॉन वैली की तरह स्टार्ट-अप हब बनाना चाहती हैं।

जीत का विश्वास जताते हुए खेर ने कहा, ‘‘मोदी लहर भी इसका एक कारण है और मैंने पिछले पांच साल में शहर में जो काम किया है, वह भी हैं।’’ अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए खेर ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में काम किया है। सरकारी नौकरियों के लिए अधिकतम आयु सीमा को 27 वर्ष से बढ़ाकर 37 साल किया है। 

Web Title: BJP candidate Kirron Kher says she is banking on the "Modi wave" and her work as an MP from Chandigarh to sail through the contest to win the seat for the second consecutive term.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Chandigarh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/chandigarh.