भाजपा ने ‘जनस्वराज यात्रा’ शुरू की, 19 नवंबर तक करेगी एमएलसी चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा

By भाषा | Updated: November 18, 2021 16:46 IST2021-11-18T16:46:53+5:302021-11-18T16:46:53+5:30

BJP begins 'Janswaraj Yatra', will announce candidates for MLC elections by November 19 | भाजपा ने ‘जनस्वराज यात्रा’ शुरू की, 19 नवंबर तक करेगी एमएलसी चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा

भाजपा ने ‘जनस्वराज यात्रा’ शुरू की, 19 नवंबर तक करेगी एमएलसी चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा

बेंगलुरु, 18 नवंबर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक विधान परिषद के हर दो साल में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा 19 नवंबर तक करेगी। वहीं चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में ‘जनस्वराज यात्रा’ शुरू की है। चुनाव 10 दिसंबर को होने हैं।

भाजपा ने 18 से 21 नवंबर के बीच चार दल की ‘जनस्वराज यात्रा’ निकालने की योजना बनायी है।

बोम्मई ने कहा, ‘‘हम चार दलों में जनस्वराज यात्रा शुरू कर रहे हैं, जिनका नेतृत्व हमारे वरिष्ठ नेता बी. एस. येदियुरप्पा, जगदीश शेट्टार, के. एस. ईश्वरप्पा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील करेंगे। ये लोग राज्य का दौरा करेंगे, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे और आगामी विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर पार्टी प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगेंगे।’’

पत्रकारों से बातचीत में बोम्मई ने कहा कि एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया अंमित चरण में है और आज-कल में उसकी घोषणा की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने दो जिलों को छोड़कर अन्य संभावित उम्मीदवारों के नाम आलाकमान को भेज दिए हैं, आज शाम या कल तक सूची को मंजूरी मिलने और उसकी घोषणा होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP begins 'Janswaraj Yatra', will announce candidates for MLC elections by November 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे