बिहार सरकार की नए विमान और हेलीकॉप्टर खरीद को मंजूरी पर सुशील मोदी का तंज, बोले- क्या ये तेजस्वी को गिफ्ट करने की तैयारी है?

By विनीत कुमार | Published: December 29, 2022 10:40 AM2022-12-29T10:40:46+5:302022-12-29T10:51:56+5:30

बिहार सरकार द्वारा नए जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीद के फैसले को लेकर भाजपा ने निशाना साधा है। सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर इस फैसले को लेकर सवाल उठाए हैं।

BJP attacks Bihar govt on proposal to purchase new jet plane, helicopter for VIPs | बिहार सरकार की नए विमान और हेलीकॉप्टर खरीद को मंजूरी पर सुशील मोदी का तंज, बोले- क्या ये तेजस्वी को गिफ्ट करने की तैयारी है?

बिहार सरकार की नए विमान और हेलीकॉप्टर खरीद को मंजूरी पर भाजपा ने उठाए सवाल (फोटो- एएनआई)

Highlights2024 के चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ प्रचार के लिए जेट विमान और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा: सुशील मोदीतेजस्वी यादव को लगता है कि वह अगले मुख्यमंत्री बनेंगे इसलिए उनके दबाव में इन्हें खरीदा जा रहा है: सुशील मोदीबिहार मंत्रिमंडल ने वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए जेट विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने को इसी हफ्ते मंजूरी दी है।

पटना: बिहार मंत्रिमंडल द्वारा इसी हफ्ते वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए एक नया जेट इंजन विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने पर अब सियासत शुरू हो गई है। भाजपा ने बिहार सरकार के इस कदम पर सवाल उठाए हैं। सुशील मोदी ने ये तक कह दिया कि क्या इसे तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया जाना है।

सुशील मोदी ने कहा, 'हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी उचित नहीं है। अब राज्य सरकारें उन्हें नहीं खरीदती हैं, बल्कि उन्हें लीज पर लेती हैं। तेजस्वी यादव को लगता है कि वह अगले मुख्यमंत्री बनेंगे इसलिए उनके दबाव में जेट विमान और हेलीकॉप्टर लाए जा रहे हैं।'

सुशील मोदी ने आगे कहा, 'सरकार को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए। ऐसा लगता है कि 2024 के आम चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ प्रचार के लिए देश भर में जाने के लिए जेट विमान और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा।'

'नए विमान तेजस्वी यादव किए जाएंगे गिफ्ट?'

न्यूज एएनआई के अनुसार सुशील मोदी ने कहा, 'लगभग 250 करोड़ रुपये के जेट विमान का उपयोग बिहार में नहीं किया जाएगा क्योंकि राज्य में कुछ ही रनवे हैं। इसके बजाय इसका उपयोग उनके (नीतीश कुमार) 2024 के पीएम बनने के सपने के लिए किया जाएगा, जो वैसे भी पूरा नहीं होना है। क्या प्लेन और हेलीकॉप्टर तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया जाएगा।'

बता दें कि मंगलवार को बिहार मंत्रिमंडल ने वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए एक नया जेट विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह प्रस्ताव बिहार सरकार के नागरिक उड्डयन निदेशालय (कैबिनेट सचिवालय विभाग) द्वारा तैयार किया गया था। 

बिहार सरकार के पास अभी हैं ये विमान और हेलीकॉप्टर

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के अनुसार फिलहाल सरकार के पास जो सरकारी विमान है वह श्किंग एयर सी-90 ए/बी है और इसकी बैठने की क्षमता आठ है और इसमें यात्रा करने में अधिक समय लगता है। उनके अनुसार इसके अलावा राज्य के पास वीटी-ईबीजी हेलीकॉप्टर भी है जिसका इस्तेमाल आवाजाही के लिए किया जाता है। 

सिद्धार्थ ने कहा कि इसके अलावा डॉफिन 365एन, वीटी-ईएनयू हेलीकॉप्टर का रख-रखाव किया जा रहा है और वे जल्द ही उड़ान भरने के लिए फिट हो जाएंगे। उनका कहना था कि बाद में उनका उपयोग प्रशिक्षण और पर्यटन उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। सिद्धार्थ ने कहा कि कहा कि नए विमान खरीदने को लेकर समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी।  

Web Title: BJP attacks Bihar govt on proposal to purchase new jet plane, helicopter for VIPs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे