बीजेपी-शिवसेना में गठबंधन का एलान हुआ, लोकसभा और विधानसभा में साथ लड़ेंगे चुनाव, जानिए सीटों का क्या है फार्मूला

By विकास कुमार | Published: February 18, 2019 08:11 PM2019-02-18T20:11:56+5:302019-02-18T20:23:07+5:30

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा और शिवसेना सैद्धांतिक रूप से हिंदूवादी हैं. और हम स्वभाविक सहयोगी हैं. जनभावना का आदर करने के लिए दोनों पार्टियां साथ आई हैं.

BJP AND SHIV SENA WILL FIGHT ELECTION TOGETHER, ANNOUNCED AMIT SHAH, UDHAV THACKREY AND DEVENDRA FADANVIS | बीजेपी-शिवसेना में गठबंधन का एलान हुआ, लोकसभा और विधानसभा में साथ लड़ेंगे चुनाव, जानिए सीटों का क्या है फार्मूला

बीजेपी-शिवसेना में गठबंधन का एलान हुआ, लोकसभा और विधानसभा में साथ लड़ेंगे चुनाव, जानिए सीटों का क्या है फार्मूला

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन का एलान हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसका एलान किया. इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "भाजपा और शिवसेना सैद्धांतिक रूप से हिंदूवादी हैं. और हम स्वभाविक सहयोगी हैं.

जनभावना का आदर करने के लिए दोनों पार्टियां साथ आई हैं."  देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा किया है कि भाजपा लोकसभा में 25 सीटों पर और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 



 

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और शिवसेना का गठबंधन पिछले 25 वर्षों से चला आ रहा है. किसी कारण से हम दोनों का गठबंधन 2014 में नहीं हो पाया था. उन्होंने ये भी कहा कि शिवसेना और भाजपा विधानसभा का चुनाव भी साथ लड़ेगी. विधानसभा चुनाव में बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा हुई है. 



 

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा शिवसेना के राम मंदिर की मांग के साथ है. और हम चाहते हैं कि राम मंदिर बने. उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से राज्य को 12 हजार करोड़ रुपये मिले जिसके कारण किसानों की स्थिति में सुधार हुआ है. उद्धव ठाकरे ने भी इस योजना की तारीफ की है. 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि पिछले कुछ समय से हमारे बीच जो कुछ हुआ हम उसे भूलकर आगे बढ़ेंगे और एक नई शुरुआत करेंगे. 

इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि भाजपा और शिवसेना सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, राम मंदिर और तमाम मुद्दों पर एक ही राय रखती है. उन्होंने इस मौके पर अपनी राज्य की सरकार के तारीफों के पूल बांधे. 

Web Title: BJP AND SHIV SENA WILL FIGHT ELECTION TOGETHER, ANNOUNCED AMIT SHAH, UDHAV THACKREY AND DEVENDRA FADANVIS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे