लाइव न्यूज़ :

भाजपा और राकांपा नदी के दो छोर, जो कभी मिल नहीं सकते : नबाव मलिक

By भाषा | Updated: July 17, 2021 22:36 IST

Open in App

मुंबई, 17 जुलाई दिल्ली में पार्टी प्रमुख शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भाजपा के एक साथ आने की अटकलों को खारिज करते हुए महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने शनिवार को कहा कि दोनों पार्टियां नदी के दो छोरों की तरह हैं, जो कभी एक नहीं हो सकतीं।

प्रधानमंत्री के साथ एक घंटे के करीब चली मुलाकात के दौरान पवार एवं मोदी ने बैंकिंग संशोधन अधिनियम एवं सहकारिता क्षेत्र समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की ।

राकांपा प्रवक्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राकांपा कभी भी भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ नहीं मिला सकती है क्योंकि दोनों पार्टियों की विचाराधारा अलग-अलग है। भाजपा और राकांपा नदी के दो छोर हैं, जो तब तक साथ नहीं आ सकते, जब तक नदी में पानी है।’’

मलिक ने कहा कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है ।शरद पवार की अगुवाई वाली पार्टी प्रदेश की शिवसेना की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी सरकार का एक प्रमुख घटक है, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है ।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 2014 में हुये विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश के हित में औरा विकास के लिये राकांपा ने भाजपा को सरकार बनाने के लिये बाहर से समर्थन देने की पेशकश की थी। हालांकि, बाद में भाजपा ने शिवसेना की मदद से सरकार का गठन किया था।

भाजपा एवं शिवसेना का गठबंधन 2019 में उस समय टूट गया, जब विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे की पार्टी ने मुख्यमंत्री के पद पर दावा किया था। इसके बाद शिवसेना ने राकांपा एवं कांग्रेस के साथ मिल कर नवंबर 2019 में एमवीए सरकार का गठन किया और ठाकरे मुख्यमंत्री बने ।

मलिक ने कहा, ‘‘भाजपा और राकांपा के लिये राष्ट्रवाद की परिभाषा अलग-अलग है ।’’ उन्होंने कहा कि एमवीए सरकार बेहतर काम कर रही है।

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘कुछ लोग एमवीए सरकार के गिरने की तारीख बता रहे हैं, लेकिन उनका अनुमान कभी सही नहीं होगा ।’’

भाजपा पर प्रहार करते हुये मलिक ने भगवा पार्टी की तुलना ‘‘वाशिंग मशीन’’ से की । उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा वाशिंग मशीन की तरह है, जहां एक डकैत भी संत बन सकता है।’’

भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुये उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी केंद्रीय जांच एजेसियों का इस्तेमाल दूसरे दलों के नेताओं को अपने पक्ष में मिलाने के लिये कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘राकांपा नेताओं को प्रवर्तन निदेशालय के नोटिसों का डर नहीं है, क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। हमारे नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अथवा (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह से जांच बंद करवाने के लिये नहीं मिले हैं ।’’

गौरतलब है कि राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव