बिजली बिल पर भाजपा का आंदोलन असफल : महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा

By भाषा | Updated: February 5, 2021 20:10 IST2021-02-05T20:10:21+5:302021-02-05T20:10:21+5:30

BJP agitation on electricity bill failed: Maharashtra minister said | बिजली बिल पर भाजपा का आंदोलन असफल : महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा

बिजली बिल पर भाजपा का आंदोलन असफल : महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा

नागपुर, पांच फरवरी महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने शुक्रवार को कहा कि बिजली बिल को लेकर भाजपा के ‘हल्ला बोल’ आंदोलन को जनता से कुछ खास समर्थन नहीं मिला है क्योंकि राज्य के करीब 79 प्रतिशत ग्राहक अपना बिल भर चुके हैं।

यहां संवाददाता सम्मेलन में राउत ने कहा कि भाजपा को ईंधन की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए नाकि लोगों को बिजली बिल पर भ्रमित करना चाहिए।

राउत ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के लोग आगे आए हैं और अभी तक 79 प्रतिशत लंबित बिजली बिल भरा जा चुका है। दिसंबर, 2020 तक यह राशि 71,000 करोड़ रुपये से ज्यादा थी।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की मंशा महाराष्ट्र की बिजली वितरण कंपनी ‘महावितरण’ का निजीकरण करने की है इसलिए उसने ग्राहकों को ज्यादा बिल भेजे जाने का दावा करते हुए प्रदर्शन किया।

राउत ने कहा कि महावितरण ने कोविड-19 महामारी के दौरान बिजली की अबाध आपूर्ति की है और लोगों से बिल चुकाने की अपील की।

नागपुर में भाजपा के ‘हल्ला बोल’ आंदोलन का शुक्रवार को नेतृत्व राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले ने किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP agitation on electricity bill failed: Maharashtra minister said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे