लगातार दूसरे दिन रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 20 लाख की मांग की गई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2022 07:02 AM2022-07-30T07:02:44+5:302022-07-30T07:20:39+5:30

बिरसा मुंडा हवाई अड्डे को ये दूसरी बार धमकी मिली है। गुरुवार यानी 28 जुलाई को भी बम से उड़ा देने की फोन पर धमकी मिली थी। हालांकि जांच में धमकी फर्जी निकली थी।

Birsa Munda Airport received a bomb threat again via text with demand of Rs 20 lakhs | लगातार दूसरे दिन रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 20 लाख की मांग की गई

लगातार दूसरे दिन रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 20 लाख की मांग की गई

Highlights रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे को दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिलीहवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि टेक्स्ट भेजनेवाले ने धमकी के साथ 20 लाख की मांग कीइससे पहले 28 जुलाई को फोन पर धमकी मिली थी

झारखंडः रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे को 29 जुलाई को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली। हवाई अड्डे के अधिकारी ने ये जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी टेक्स्ट के जरिए मिली जिसके साथ 20 लाख रुपए की मांगभी की गई। टेक्स्ट द्वारा बम की धमकी मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि बिरसा मुंडा हवाई अड्डे को ये दूसरी बार धमकी मिली है। गुरुवार यानी 28 जुलाई को भी बम से उड़ा देने की फोन पर धमकी मिली थी। हालांकि जांच में धमकी फर्जी निकली। रांची हवाई अड्डे के निदेशक के एल अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार करीब 12 बजे हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी वाला फर्जी फोन कॉल आया जिसके बाद पूरे हवाई अड्डे को एलर्ट कर दिया गया और तय मानकों के अनुसार हवाई अड्डे के हर कोने की गहन जांच बम निरोधक दस्ते ने की लेकिन धमकी फर्जी निकली।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पहली धमकी का फोन कॉल झारखंड के बाहर से आया था और फोन करने वाले ने बताया कि उसके चार साथी हवाई अड्डे के भीतर मौजूद है। जिनके पास बैग है। इतना ही नहीं फोनकर्ता ने बताया था कि उसके साथी हवाई अड्डे को बम से उड़ा देंगे। लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिसने फोन किया था उसका नाम रितेश है और वह नालंदा का रहने वाला है।

हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया कि धमकी भरे फोन की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने पूरे हवाई अड्डे की जांच की थी। अग्रवाल ने बताया कि कि इस मामले में फर्जी फोन करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं।

Web Title: Birsa Munda Airport received a bomb threat again via text with demand of Rs 20 lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे