बर्ड फ्लू: झारखंड, जम्मू कश्मीर के कुछ जिलों में पक्षियों की अस्वाभाविक मौत

By भाषा | Published: January 13, 2021 09:03 PM2021-01-13T21:03:51+5:302021-01-13T21:03:51+5:30

Bird Flu: Unnatural death of birds in some districts of Jharkhand, Jammu and Kashmir | बर्ड फ्लू: झारखंड, जम्मू कश्मीर के कुछ जिलों में पक्षियों की अस्वाभाविक मौत

बर्ड फ्लू: झारखंड, जम्मू कश्मीर के कुछ जिलों में पक्षियों की अस्वाभाविक मौत

नयी दिल्ली, 13 जनवरी केंद्र ने बुधवार को कहा कि देश के नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जबकि पक्षियों की अस्वभाविक मौत होने के नये मामले झारखंड और जम्मू कश्मीर में सामने आये हैं। केंद्र ने राज्य सरकारों को पॉल्ट्री उत्पादों की आपूर्ति पर प्रतिबंध नहीं लगाने को कहा है।

सोमवार तक दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने एक बयान में कहा , ‘‘13 जनवरी तक 10 राज्यों में एवियन इंफ्लूएंजा के मामलों की पुष्टि हुई है। जम्मू कश्मीर के गंदेरबल जिले और झारखंड के चार जिलों में भी पक्षियों की अस्वाभाविक मौतें हुई हैं। ’’

मंत्रालय ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि संक्रमण का प्रसार पॉल्ट्री केंदों में नहीं हो क्योंकि इससे पॉल्ट्री किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘यह पाया गया है कि कई राज्य अन्य राज्यों से पॉल्ट्री और पॉल्ट्री उत्पादों की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। यह पॉल्ट्री उत्पादों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा, इसलिए राज्यों से ऐसे फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bird Flu: Unnatural death of birds in some districts of Jharkhand, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे