दो कौओं के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, द्वारका के पार्क को बंद किया गया : डीडीए
By भाषा | Updated: January 11, 2021 21:11 IST2021-01-11T21:11:18+5:302021-01-11T21:11:18+5:30

दो कौओं के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, द्वारका के पार्क को बंद किया गया : डीडीए
नयी दिल्ली, 11 जनवरी राजधानी के द्वारका इलाके में एक डीडीए पार्क में हाल ही में मृत मिले दो कौओं के नमूनों में एवियन इन्फ्लुएंजा के संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद पार्क को जनता के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह पार्क द्वारका सेक्टर 9 में स्थित है। संजय लेक और हस्तसाल पार्क शनिवार से ही बंद हैं।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘द्वारका सेक्टर 9 के पार्क संख्या तीन में हाल ही में मृत मिले दो कौओं से लिए गए नमूनों में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई है। पार्क को बंद कर दिया गया है।’’
इससे पहले सरकार के अधिकारियों ने कहा था कि पिछले कुछ दिन में अनेक पार्कों में मृत मिले पक्षियों से लिए गए आठ नमूनों को भोपाल की एक प्रयोगशाला भेजा गया था जिसने दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि की है।
अधिकारियों ने कहा था कि दिल्ली की संजय लेक में रविवार को 17 और मृत बतख मिलने की खबर है जिसके बाद बंद पार्क को अधिकारियों ने ‘अलर्ट जोन’ घोषित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिन में डीडीए के 14 पार्कों में कुल 91 कौए मृत मिले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।