‘लिंचिग’ के खिलाफ असम में पेश किया जा सकता है विधेयक

By भाषा | Published: December 20, 2021 07:25 PM2021-12-20T19:25:57+5:302021-12-20T19:25:57+5:30

Bill can be introduced in Assam against 'lynching' | ‘लिंचिग’ के खिलाफ असम में पेश किया जा सकता है विधेयक

‘लिंचिग’ के खिलाफ असम में पेश किया जा सकता है विधेयक

गुवाहाटी, 20 दिसंबर असम सरकार ने सोमवार को कहा कि भीड़ द्वारा पीट-पीट कर की जाने वाली हत्या के खिलाफ वह मणिपुर, राजस्थान और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की तर्ज पर एक विधेयक पेश करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

इस तरह की घटना रोकने के लिए कोई कानून लाने के मुद्दे पर असम के संसदीय कार्य मंत्री पीजूष हजारिका ने राज्य विधानसभा में अपने जवाब में कहा कि राज्य सरकार ने इस बारे में अब तक नहीं सोचा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि मॉब लिंचिग के खिलाफ हमने अब तक कोई कानून नहीं नहीं लाया है, हम इसे रोकने के लिए कदम उठाएंगे। इस तरह की कई बर्बर घटनाओं ने हमें झकझोर कर रख दिया है। अन्य राज्यों द्वारा लागू किये गये कानूनों पर हम चर्चा करेंगे और विचार करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bill can be introduced in Assam against 'lynching'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे