जींद (हरियाणा) ,13 नवंबर हरियाणा के जींद में गांगोली गांव के निकट दो मोटरसाइकिलों के बीच भिड़ंत हो जाने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
हाडवा गांव की निवासी निर्मला ने पुलिस से शिकायत की कि वह अपने पति लख्मी चंद (66) के साथ बाइक से पिल्लूखेडा मंडी से गांव वापस लौट रही थी। उसी दौरान गांगोली गांव के निकट तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल ने उनकी उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससेदोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
निर्मला के अनुसार इस घटना को अंजाम देकर बुलेट मोटरसाइकिल वाला मौके से फरार हो गया, ऐसे में राहगीरों ने उनदोनों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसके पति ल मीचंद को मृत घोषित कर दिया।
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने निर्मला की शिकायत पर फरार बुलेट चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।