पंजाब पुलिस ने बरामद की वो बाइक जिससे अमृतपाल सिंह भागा, कांग्रेस ने कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: March 22, 2023 01:50 PM2023-03-22T13:50:40+5:302023-03-22T13:52:21+5:30

एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल नानागल अम्बियन से लगभग 60 किलोमीटर दूर दारापुर गांव में लावारिस हालत में मिली थी, जबकि अमृतपाल अभी भी फरार है।

Bike on which Amritpal Singh fled has been recovered by Punjab police | पंजाब पुलिस ने बरामद की वो बाइक जिससे अमृतपाल सिंह भागा, कांग्रेस ने कही ये बात

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsअमृतपाल सिंह जिस बाइक पर सवार होकर कथित तौर पर गुरुद्वारे से भागा था, उसे बरामद कर लिया गया है।पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर राजा वारिंग ने अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई को लेकर बुधवार को पंजाब के डीजीपी को एक पत्र लिखा।वारिंग ने पूछा कि जब अमृतपाल को पुलिस कार्रवाई की जानकारी नहीं थी तो वह वाहन और कपड़े बदलकर पुलिस से कैसे भाग गया।

चंडीगढ़: अमृतपाल सिंह जिस बाइक पर सवार होकर कथित तौर पर गुरुद्वारे से भागा था, उसे बरामद कर लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने जालंधर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह के हवाले से ये जानकारी साझा की। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल नानागल अम्बियन से लगभग 60 किलोमीटर दूर दारापुर गांव में लावारिस हालत में मिली थी, जबकि अमृतपाल अभी भी फरार है।

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर राजा वारिंग ने अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई को लेकर बुधवार को पंजाब के डीजीपी को एक पत्र लिखा और पूछा कि जब अमृतपाल को पुलिस कार्रवाई की जानकारी नहीं थी तो वह वाहन और कपड़े बदलकर पुलिस से कैसे भाग गया। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को भगोड़े कट्टरपंथी नेता की 7 तस्वीरें जारी कीं और कहा कि हो सकता है कि उसने अपना रूप बदल लिया हो। 

पुलिस ने कहा कि पीछा करने के दौरान, अमृतपाल सिंह एक गुरुद्वारे में छिप गया और वहां से वह कपड़े बदलकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। पंजाब पुलिस ने शनिवार को वारिस पंजाब डे और उसके प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की थी। पीछा करने के दौरान अमृतपाल ने 3-4 बार रास्ता बदला, पुलिस चेक पोस्ट से गुजरा और जनता में डर पैदा करने के लिए अपनी राइफल लहराई।

दोपहर 1 बजे अमृतपाल और उसके 4 आदमी एक गुरुद्वारे में छिप गए। अमृतपाल ने वहां कपड़े बदले, कथित तौर पर गुरुद्वारे के पुजारी के बेटों के कपड़े और पगड़ी ले ली और फिर मोटरसाइकिल से फरार हो गया।

Web Title: Bike on which Amritpal Singh fled has been recovered by Punjab police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे