केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल की कार से बाइक टक्कर, बाइक सवार की मौत

By संजय परोहा | Published: November 7, 2023 09:24 PM2023-11-07T21:24:01+5:302023-11-07T21:24:44+5:30

हादसे में बाइक सवार टीचर की मौत हो गई है। वहीं तीन बच्चों सहित पांच लोगों को चोटें आई है। घायलों को छिंदवाड़ा के अस्पताल पहुंचाया. जहां पर बच्चों की हालत को देखते हुए नागपुर रेफर किया गया है।

Bike collides with car of Union Minister and BJP candidate from Narsinghpur Prahlad Patel, bike rider dies | केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल की कार से बाइक टक्कर, बाइक सवार की मौत

केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल की कार से बाइक टक्कर, बाइक सवार की मौत

Highlightsहादसे में बाइक सवार टीचर की मौत हो गई हैवहीं तीन बच्चों सहित पांच लोगों को चोटें आई हैबच्चों की हालत को देखते हुए नागपुर रेफर किया गया है

जबलपुर/छिंदवाड़ा:  छिंदवाड़ा में चुनावी कार्यक्रम से लौट रहे केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार आज शाम 4 बजे के लगभग एक मोटर साइकल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार टीचर की मौत हो गई है। वहीं तीन बच्चों सहित पांच लोगों को चोटें आई है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी सहित पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने घायलों को छिंदवाड़ा के अस्पताल पहुंचाया. जहां पर बच्चों की हालत को देखते हुए नागपुर रेफर किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार नरसिंहपुर से विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल आज छिंदवाड़ा में एक चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम के बाद वे अपनी कार से नरसिंहपुर के लिए रवाना हो गए। शाम 4 बजे के लगभग प्रहलाद पटेल की कार अमरवाड़ा से आगे बढ़ रही थी। अचानक आई मोटर साइकल कार से टकरा गई, जिससे कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार सड़क किनारे खेत में उतर गई।

हादसे में मोटर साइकल सवार निजयरंजन चंद्रवंशी उम्र 35 वर्ष जो निजी हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक है उनके शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई है। अचानक आई मोटर साइकल कार से टकरा गई, जिससे कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार सड़क किनारे खेत में उतर गई. हादसे में मोटर साइकल सवार निरंजन चंद्रवंशी उम्र 35 वर्ष जो निजी हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक है उनके शरीर पर गंभीर चोट होने के कारण मौत हो गई है। 

वहीं उनके बेटे निखिल उम्र 7 वर्ष व अन्य दो छात्र संस्कार 10 वर्ष व जतिन 17 वर्ष के शरीर पर गंभीर चोटें आई। हादसा उस वक्त हुआ है जब टीचर निरंजन चंद्रवंशी तीनों बच्चों को मोटर साइकल में बिठाकर भूला गांव अपने घर लौट रहे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोटर साइकल रांग साइड पर थी जिसके चलते दुर्घटना हुई है।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चों को छिंदवाड़ा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर के अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं कार सवार केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल व उनके एक अन्य कार्यकर्ता को भी चोट आई है। दुर्घटना के बाद प्रहलाद पटेल उपचार कराने के बाद दूसरे वाहन से नरसिंहपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

Web Title: Bike collides with car of Union Minister and BJP candidate from Narsinghpur Prahlad Patel, bike rider dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे