बिहार की व्यवस्था में ऊपर से लेकर नीचे तक घुन लग चुका है, सब चोर हो गए हैं: प्रशांत किशोर

By एस पी सिन्हा | Published: January 27, 2023 05:01 PM2023-01-27T17:01:37+5:302023-01-27T17:01:37+5:30

प्रशांत किशोर ने कहा कि खाली मुख्यमंत्री बदलने से बिहार नहीं सुधर सकता है। राघोपुर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हुए विरोध पर तंज कसते हुए पीके ने कहा कि इतनी सुरक्षा के बाद भी विरोध हो रहा है।

Bihar's system has got infected from top to bottom, all have become thieves says Prashant Kishor | बिहार की व्यवस्था में ऊपर से लेकर नीचे तक घुन लग चुका है, सब चोर हो गए हैं: प्रशांत किशोर

बिहार की व्यवस्था में ऊपर से लेकर नीचे तक घुन लग चुका है, सब चोर हो गए हैं: प्रशांत किशोर

Highlightsपीके ने कहा कि खाली मुख्यमंत्री बदलने से बिहार नहीं सुधर सकता हैउन्होंने कहा कि राज्य में गरीब के नाम पर केवल लूट मची हुई हैबोले - जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से वह इस व्यवस्था को बदलने आए हैं

पटना: बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार की व्यवस्था में ऊपर से लेकर नीचे तक घुन लग चुका है और सब चोर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि गरीब के नाम पर केवल लूट मची हुई है, इसलिए जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से वह इस व्यवस्था को बदलने आए हैं। पीके ने कहा कि खाली मुख्यमंत्री बदलने से बिहार नहीं सुधर सकता है। 

राघोपुर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हुए विरोध पर तंज कसते हुए पीके ने कहा कि इतनी सुरक्षा के बाद भी विरोध हो रहा है। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता जिसे बटन दबाकर नेता बना रही है, वह उनसे पूछने नहीं आ रहा है कि आप किस दुर्दशा में रह रहे हैं? गलती से नेता आ भी गया, तो इतनी सुरक्षा और बड़े स्टेज पर बैठेगा कि जनता से उसकी भेंट ही नहीं हो पाती है।

 उन्होंने कहा कि राघोपुर में तेजस्वी यादव की गाड़ी के नीचे कल एक आदमी लेट गया। तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में 30 साल से एक गांव में सड़क ही नहीं बनी है, जबकि वह खुद ही पथ निर्माण मंत्री हैं और उनके अपने क्षेत्र की यह दशा है। ऐसे में समझ सकते हैं बिहार में कितना विकास हो रहा है?
 

Web Title: Bihar's system has got infected from top to bottom, all have become thieves says Prashant Kishor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे