बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने लालू परिवार को बताया घोटालेबाज, कहा- तेजस्वी कोई लायक नहीं
By एस पी सिन्हा | Published: August 29, 2024 05:15 PM2024-08-29T17:15:10+5:302024-08-29T17:17:13+5:30
कोर्ट में पेशी के बाद अनंत सिंह ने कहा कि इस मामले में उनका नाम देकर फंसाया गया था, केस में समझौता हो चुका है, कल रिहाई होगी। अनंत सिंह ने कहा मुझे न्यायालय से इंसाफ मिला है, आगे मजबूती के साथ चुनाव लड़ूंगा।
पटना:बिहार के बाहुबली नेता एवं मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह गुरुवार को रामजन्म यादव की हत्या के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में पेशी के बाद उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका नाम देकर फंसाया गया था, केस में समझौता हो चुका है, कल रिहाई होगी। अनंत सिंह ने कहा मुझे न्यायालय से इंसाफ मिला है, आगे मजबूती के साथ चुनाव लड़ूंगा।
उन्होंने ऐलान किया कि नीतीश कुमार के साथ आगे की राजनीति करेंगे। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जिसका बाप खुद भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुका है, उसे भ्रष्टाचार पर बोलने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि आगे मजबूती के साथ चुनाव लड़ूंगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजनीति करूंगा। अनंत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में जब तक जिंदा रहेंगे, तब तक मुख्यमंत्री रहेंगे, किसी की कुछ नहीं चलेगी।
तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर सरकार को घेरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन लोगों पर मुझे कुछ नहीं कहना है। बेवजह के बकर-बकर वह लोग करते रहते हैं।
अनंत सिंह ने कहा कि तेजस्वी कोई लायक नहीं है, जो मुझ पर बयान देगा। जो लोग मेरे बारे में कह रहे हैं मैं उनकी बातों को सुनने लायक भी नहीं समझता हूं। नीतीश कुमार घोटालेबाज नहीं हैं। तेजस्वी के पिता घोटाले में जेल गए हैं, घोटालेबाज तेजस्वी हैं, यह जनता जान रही है। किसका बाप कितनी बार घोटालेबाजी में जेल गया है।
अनंत सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राजद 7 से 8 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकेगी। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि 2025 में मैं एक बार फिर विधायक के रूप में मोकामा से जीतकर आऊंगा।