बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क के किनारे तरबूज बेज रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, तीन की हुई मौत, आधा दर्जन की हालत गंभीर
By एस पी सिन्हा | Published: May 10, 2023 02:42 PM2023-05-10T14:42:29+5:302023-05-10T14:42:54+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क के किनारे तरबूज बेज रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, तीन की हुई मौत, आधा दर्जन की हालत गंभीर
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया के रेवा में बुधवार सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन की स्थिती गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे तरबूज बेच रहे आधा दर्जन लोगों को रौंद डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर सरैया थाना क्षेत्र इलाके में आज पहले सुबह सडक के किनारे लोगों ने तरबूज बेचने के लिए दुकान सजा रखा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक भीड़ में ही घुस गई। इससे करीब आधा दर्जन लोग इसके चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही 3 लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे में मरने वालों की पहचान सरैया थाना के शहिला पट्टी के आकाश कुमार, मुजफ्फरपुर के नीरज कुमार और मानिकपुर के महफूज आलम के तौर पर हुई है। घायल जावेद आलम की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और घटना से आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस पूरे मामले पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा कई लोगों को रौंदा गया है, जो सड़क किनारे तरबूज बेच रहे थे।
इस घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई जख्मी भी है फिलहाल घटनास्थल से सभी डेड बॉडी को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों में 2 लोग स्थानीय हैं और 2 बाहरी बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों की शिनाख्त भी की जा रही है।