बिहार के गया को अब जाना जाएगा गया जी के नाम से, कैबिनेट ने दी स्वीकृति
By एस पी सिन्हा | Updated: May 16, 2025 19:30 IST2025-05-16T19:30:35+5:302025-05-16T19:30:35+5:30
कैबिनेट की बैठक में सातवां केंद्रीय वेतनमान तहत वेतन पेंशन पाने वाले सरकारी कर्मियों का को बड़ा तोहफा 53 फीसदी से बढ़ा कर 55 फीसदी किया गया है। कुल 2 प्रतिशत की महंगाई भत्ता बढ़ाई गई है।

बिहार के गया को अब जाना जाएगा गया जी के नाम से, कैबिनेट ने दी स्वीकृति
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 69 एजेंडे पर मुहर लगाई गई। बैठक में गया शहर का नाम बदल दिया गया,अब नया नाम गया जी करने की स्वीकृति दी गई। ऐसे में गया अब गया जी के नाम जाना जाएगा। इसके साथ ही कैबिनेट ने फैसला लिया है कि बिहार सरकार अब दिवंगत सुशील कुमार मोदी के जन्मदिन को राजकीय समारोह के तौर पर मनाएगी। अब हर साल पांच जनवरी को सुशील मोदी के जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन सरकार की तरफ से किया जाएगा।
कैबिनेट की बैठक में सातवां केंद्रीय वेतनमान तहत वेतन पेंशन पाने वाले सरकारी कर्मियों का को बड़ा तोहफा 53 फीसदी से बढ़ा कर 55 फीसदी किया गया है। कुल 2 प्रतिशत की महंगाई भत्ता बढ़ाई गई है। वहीं छठे वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन पाने वाले सरकारी कर्मियों को 6 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है तो पांचवा वेतन मान के तहत वेतन और पेंशन पाने वाले को 11 फीसदी का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है।
वहीं, ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों के परिवारों को 50 लाख की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही बिहार में कैंसर की रोकथाम के लिए अलग से एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो कैंसर केयर और रिसर्च पर काम करेगी। वहीं, जीविका के लिए अलग बैंक होगा, जहां से जीविका दीदी लोन ले सकेंगी। जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन अब ग्रामीण स्तर पर पंचायत सचिव के माध्यम से किया जा सकेगा। नए आंगनबाड़ी केंद्रों को भी अनुमति मिली है। पंचायत सरकार भवनों के लिए 27 अरब की राशि स्वीकृत की गई है और सभी पंचायत भवनों में सुधा मिल्क पार्लर खोले जाएंगे।