Bihar Weather Update: जब तक आपात स्थिति ना हो घर से बाहर ना जाएं, शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने दी चेतावनी, ब्रेन हेमरेज की समस्या में वृद्धि होने की संभावना

By एस पी सिन्हा | Published: January 9, 2023 06:58 PM2023-01-09T18:58:31+5:302023-01-09T18:59:52+5:30

Bihar Weather Update: पूरा बिहार भीषण ठंड की चपेट में है। बर्फीली पछुआ हवा ने ठिठुरा दिया है। तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रहा और हर रोज पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं।

Bihar Weather Update cold wave Do not go out house unless there emergency imd warn amid possibility increase problem brain hemorrhage | Bihar Weather Update: जब तक आपात स्थिति ना हो घर से बाहर ना जाएं, शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने दी चेतावनी, ब्रेन हेमरेज की समस्या में वृद्धि होने की संभावना

बिहार में पहली बार इस तरह का ऐलान किया गया है।

Highlightsघने कोहरे से राजधानी पटना पूरी तरह ढंकी हुई नजर आ रही थी।मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है।बिहार में पहली बार इस तरह का ऐलान किया गया है।

पटनाः बिहार में शीतलहर के जारी सितम के बीच मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने कहा है कि रेल पटरियों में दरार पड़ने की संभावना है। घने कोहरे के कारण ट्रिपिंग की संभावना हो सकती है। हवा का दबाव सामान्य से ऊंचे स्तर पर बना रहेगा, जिसके कारण हृदयाघात स्टॉक ऑफ ब्रेन हेमरेज की समस्या में वृद्धि होने की संभावना है।

साथ ही मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि जब तक आपात स्थिति ना हो घर से बाहर ना निकले। बता दें कि पूरा बिहार इस समय भीषण ठंड की चपेट में है। बर्फीली पछुआ हवा ने पूरे प्रदेश को ठिठुरा दिया है। आलम यह है कि ठंड के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रहा और हर रोज पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं।

सोमवार की सुबह घने कोहरे से राजधानी पटना पूरी तरह ढंकी हुई नजर आ रही थी। बर्फीली ठंड हवाओं की वजह से लोगों को पूरे दिन कंपकपी का एहसास हो रहा था। वहीं सड़कों पर स्थिति यह थी कि 25-30 मीटर की दूरी की दृश्यता भी स्पष्ट नजर नहीं आ रही थी। जिसके बाद मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है।

इस मौसम में बिहार में पहली बार इस तरह का ऐलान किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से यह कहा है कि आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकले और ठंड से बचाव करें। मौसम विभाग ने बताया है कि 11 जनवरी तक राज्य में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। 12 जनवरी के बाद से हालात में कुछ सुधार हो सकते हैं।

मौसम विभाग की तरफ से जो विशेष बुलेटिन जारी किया गया है, उसमें बताया गया है कि एयरपोर्ट पर सुबह और शाम के वक्त विजिबिलिटी 100 से 1000 मीटर के बीच रह सकती है। इस इलाके में तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे दर्ज किया जा सकता है।

मौसम विभाग की तरफ से पावर सेक्टर के लिए भी चेतावनी जारी की गई है और कहा गया है कि घने कोहरे वाले इलाके में हाई वोल्टेज पावर ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिपिंग की संभावना हो सकती है। इसे लेकर पावर सेक्टर को मुस्तैद रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने सड़क मार्ग से चलने वाले लोगों के लिए भी चेतावनी जारी कर गाड़ी चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है।

साथ ही साथ यात्रा के दौरान एयरलाइंस और रेलवे के साथ-साथ शेड्यूल को लेकर अपडेट रहने की एडवाइजरी भी दी गई है। उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ घने कोहरे ने इसे दोगुना कर दिया। 

Web Title: Bihar Weather Update cold wave Do not go out house unless there emergency imd warn amid possibility increase problem brain hemorrhage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे