Bihar Vidhan Parishad Election 2024: जदयू ने दो प्रत्याशियों की घोषणा की, बिहार विधान परिषद चुनाव में इन पर खेला दांव, देखें लिस्ट

By एस पी सिन्हा | Published: March 4, 2024 05:00 PM2024-03-04T17:00:23+5:302024-03-04T17:02:10+5:30

Bihar Vidhan Parishad Election 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, जदयू नेता संजय कुमार झा, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, हम नेता संतोष कुमार सुमन, भाजपा नेता मंगल पांडेय, राजद नेता रामचंद्र पूर्वे, जदयू नेता खालिद अनवर व रामेश्वर महतो और भाजपा नेता संजय पासवान शामिल हैं।

Bihar Vidhan Parishad Election 2024 Nitish Kumar Khalid Anwar candidates from JDU Kota file nominations Tuesday elections to be held on 11 seats | Bihar Vidhan Parishad Election 2024: जदयू ने दो प्रत्याशियों की घोषणा की, बिहार विधान परिषद चुनाव में इन पर खेला दांव, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsजदयू कोटे से विधान परिषद की दो सीटें हैं।नीतीश कुमार का आगामी 6 मई तक कार्यकाल है।जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नाम की खूब चर्चा थी।

Bihar Vidhan Parishad Election 2024: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में वे विदेश दौरे पर जाने से पहले मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस बीच जदयू ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। जदयू कोटा से नीतीश कुमार और खालिद अनवर विधान परिषद के उम्मीदवार बनाए गए हैं। ये दोनों नेता मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही विदेश दौरे पर जाने वाले हैं। नीतीश कुमार का आगामी 6 मई तक कार्यकाल है। जदयू कोटे से विधान परिषद की दो सीटें हैं। एक पर तो खुद मुख्यमंत्री नामांकन करेंगे जबकि दूसरी सीट पर खालिद अनवर जाएंगे।

हालांकि कुशवाहा उम्मीदवार के तौर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नाम की खूब चर्चा थी, लेकिन उनका नाम आगे नहीं बढ़ सका। आखिरकार नीतीश कुमार ने अपने पुराने विधान पार्षद खालिद अनवर पर ही भरोसा जताया है। खालिद अनवर तेज-तर्रार और नीतीश कुमार के बेहद करीबी विधान पार्षद माने जाते हैं। वह पेशे से पत्रकार रह चुके हैं।

खालिद अनवर अपने सधे हुए भाषण और मुस्लिम समाज में मजबूत पकड़ के लिए भी जाने जाते हैं। कुछ महीने पहले ही नीतीश कुमार के निर्देश पर पूरे बिहार की यात्रा पर निकल उन्होंने मुस्लिम समाज को ये बताने की कोशिश की थी कि नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज के लिए क्या-क्या किया है और आगे क्या करने वाले हैं।

खालिद अनवर के बारे में माना जाता है कि मुस्लिम नेता होने के बावजूद भाजपा सहित तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं से भी इनके अच्छे संबंध है। ये मुस्लिमों के विकास और हक की राजनीति तो करते हैं। लेकिन कट्टर मुस्लिम राजनीति के लिए नहीं जाने जाते हैं। बता दें कि बिहार विधान परिषद में निर्वाचित 11 सदस्यों का कार्यकाल मई के पहले सप्ताह में पूरा हो रहा है।

जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा होनेवाला है, उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, जदयू नेता संजय कुमार झा, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, हम नेता संतोष कुमार सुमन, भाजपा नेता मंगल पांडेय, राजद नेता रामचंद्र पूर्वे, जदयू नेता खालिद अनवर व रामेश्वर महतो और भाजपा नेता संजय पासवान शामिल हैं।

English summary :
Bihar Vidhan Parishad Election 2024 Nitish Kumar Khalid Anwar candidates from JDU Kota file nominations Tuesday elections to be held on 11 seats


Web Title: Bihar Vidhan Parishad Election 2024 Nitish Kumar Khalid Anwar candidates from JDU Kota file nominations Tuesday elections to be held on 11 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे