बिहारः तेज प्रताप के घायल होने की खबर पाकर मिलने पहुंची उनकी सास, भूल गईं तलाक की खटास!

By एस पी सिन्हा | Published: June 1, 2019 02:24 PM2019-06-01T14:24:21+5:302019-06-01T14:24:21+5:30

तेजप्रताप की सास पूर्णिमा राय बाहर निकलीं और उन्होंने कहा कि दामाद जी फिलहाल ठीक हैं और डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है.

Bihar: Tej Pratap Yadav mother in law come to meet him after news of accident | बिहारः तेज प्रताप के घायल होने की खबर पाकर मिलने पहुंची उनकी सास, भूल गईं तलाक की खटास!

बिहारः तेज प्रताप के घायल होने की खबर पाकर मिलने पहुंची उनकी सास, भूल गईं तलाक की खटास!

Highlights सास पूर्णिमा राय का लंबे अर्से बाद मिलना दोनों परिवारों के बीच संबंधों को सहज करने की एक पहल मानी जा रही है. पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक का मामला चलने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब उनसे मिलने उनकी सासू मां पहुंचीं.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे तेजप्रताप यादव के कल कार दुर्घटना में घायल होने के बाद उनसे मिलने उनकी सास पूर्णिमा देवी मिलने पहुंची. तेज प्रताप के द्वारा अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक का मामला चलने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब उनसे मिलने उनकी सासू मां पहुंचीं. तेजप्रताप के सरकारी आवास पर आज सुबह उनकी मां राबडी देवी और बहन मीसा भारती भी मिलने पहुंची थीं. ये मुलाकात करीब आधे घंटे चली.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजप्रताप यादव से मुलाकात के बाद राबडी देवी और मीसा भारती निकल गईं, लेकिन मीडिया से कोई बात नहीं की. इसके कुछ देर बाद ही तेजप्रताप की सास पूर्णिमा राय बाहर निकलीं और उन्होंने कहा कि दामाद जी फिलहाल ठीक हैं और डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि तेज के पैर में चोट लगी है, लेकिन वो ठीक हैं. 

हालांकि इस दौरान उन्होंने बेटी ऐश्वर्या से जुडे सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया. यहां बता दें कि शुक्रवार को तेज प्रताप यादव और छात्रों की गाड़ी आपस में टकरा गई थी. इस हादसे में तेज प्रताप समेत कई लोगों को चोटें आईं थीं. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.

एस्कॉर्ट की गाड़ी ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. उल्लेखनीय है कि नवंबर में तलाक की अर्जी के बाद से तेज प्रताप के संबंध अपने ससुराल वालों के साथ बेहतर नहीं रहे हैं. इन सबके बीच उनकी सास पूर्णिमा राय का लंबे अर्से बाद मिलना दोनों परिवारों के बीच संबंधों को सहज करने की एक पहल मानी जा रही है.

Web Title: Bihar: Tej Pratap Yadav mother in law come to meet him after news of accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे