बिहार: भाजपा और जदयू नेताओं के परिजनों को मिले 'हर घर नल का जल' योजना के करोड़ों रुपये के ठेके

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 23, 2021 09:42 AM2021-09-23T09:42:42+5:302021-09-23T09:49:47+5:30

बिहार सरकार की बहुप्रचारित हर घर नल का जल योजना के 80 करोड़ रुपये के ठेके जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव अनिल सिंह के परिजनों और 3.5 करोड़ रुपये के ठेके भाजपा विधायक विनोद नारायण झा के भतीजे को मिले हैं.

bihar-tap water-scheme-contracts-jdu-leaders-family-nitish-kumar | बिहार: भाजपा और जदयू नेताओं के परिजनों को मिले 'हर घर नल का जल' योजना के करोड़ों रुपये के ठेके

बिहार: भाजपा और जदयू नेताओं के परिजनों को मिले 'हर घर नल का जल' योजना के करोड़ों रुपये के ठेके

Highlights80 करोड़ रुपये के ठेके जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव अनिल सिंह के परिजनों को मिले.3.5 करोड़ रुपये के ठेके भाजपा विधायक विनोद नारायण झा के भतीजे को मिले हैं.उपमुख्यमंत्री के करीबियों को 53 करोड़ रुपये के ठेके मिलने का आरोप लगने के बाद सामने आया जदयू-भाजपा नेताओं का नाम.

पटना:बिहार सरकार की बहुप्रचारित हर घर नल का जल योजना के लाभार्थियों में केवल उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ही नहीं बल्कि जदयू और भाजपा के साथ एक राजद नेता के भी करीबी लोग शामिल हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव अनिल सिंह का परिवार का नाम सबसे ऊपर है जिसे 80 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं.

इसके साथ ही भाजपा विधायक विनोद नारायण झा जब सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग (पीएचईडी) मंत्री थे, तब उनके भतीजे को 2019-20 में 3.5 करोड़ रुपये के ठेके मिले.

इस योजना के तहत अधिकतर परियोजनाओं को पीएचईडी द्वारा लागू किया गया, जो बोली प्रक्रिया के माध्यम से चयनित कंपनियों या ठेकेदारों को प्रत्येक अनुबंध के लिए 30-57 लाख रुपये देता है.

विभाग ठेके की राशि का 60-65 फीसदी काम के दौरान ठेकेदारों को और 35-40 फीसदी बराबर हिस्से में पांच साल में रखरखाव के लिए देता है.

20 जिलों के दस्तावेजों के विश्लेषण से पता चला कि इनमें से कई ठेके राज्य के ठेकेदारों के परिजनों और सहयोगियों को दिए गए.

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट में गए एक मामले को छोड़कर बाकी सभी परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं.

इससे पहले रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हर घर नल का जल योजना से संबंधित 53 करोड़ रुपये के ठेके राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के परिजनों और यहयोगियों को मिले जिसमें प्रसाद की बहू पूजा कुमारी, बहनोई प्रदीप कुमार भगत से जुड़ी दो कंपनियों और करीबी सहयोगियों प्रशांत चंद्र जायसवाल, ललित किशोर प्रसाद और संतोष कुमार को शामिल हैं.

Web Title: bihar-tap water-scheme-contracts-jdu-leaders-family-nitish-kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे