बिहारः गोपालगंज के एक घर में लगी भीषण आग, सात लोग जिंदा जले 

By एस पी सिन्हा | Published: February 22, 2019 06:16 PM2019-02-22T18:16:56+5:302019-02-22T18:16:56+5:30

गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बखरी गांव में गुरुवार की देर रात एक घर में बिजली के तार से निकली चिनगारी से आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. आग लगने से आठ लोग बुरी तरह झुलस गये थे.

bihar: seven people burnt alive in gopalganj | बिहारः गोपालगंज के एक घर में लगी भीषण आग, सात लोग जिंदा जले 

बिहारः गोपालगंज के एक घर में लगी भीषण आग, सात लोग जिंदा जले 

बिहार के गोपालगंज में घर में आग लगने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में मासूम बच्चे भी शामिल हैं. इस भीषण हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है. इस घटना से आसपास के इलाके समेत पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बखरी गांव में गुरुवार की देर रात एक घर में बिजली के तार से निकली चिनगारी से आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. आग लगने से आठ लोग बुरी तरह झुलस गये थे. इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो मासूमों का इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस के आग से झुलसे बच्चों को इलाज के लिए एंबुलेंस से लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. 

पुलिस के मुताबिक, बकरीद्दीन साह का परिवार रात में 9.30 बजे खाना खाने के बाद सोने चला गया. इसी बीच अचानक फुसनुमा घर में आग लग गई. आग लगने के बाद एक-दूसरे को बचाने में बकरीद्दीन और इनकी 35 वर्षीय पत्नी हुसनतारा खातून की मौत हो गई. वहीं, आग से घिरे इनकी पांच साल की बच्ची तथा बकरीद्दीन का साल 24 वर्षीय हसमुद्दीन ने भी दम तोड़ दिया. 

इस हादसे में झुलसे बकरीद्दीन साह की पुत्री शमीमा खातून (10), सफरीना खातून (8), सलाउद्दीन (7) तथा पांच माह का नवजात झुलस गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. 

इस दौरान गोरखपुर लेकर जाने के क्रम में नवजात और सलाउद्दीन की भी मौत होने की बात बताई गई. हालांकि डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने चार लोगों के मरने की पुष्टि की है. घटना की सूचना मिलते ही देर रात डीएम भी सदर अस्पताल पहुंच गए. घटनास्थल पर कई पदाधिकारियों को भेज दिया गया है. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि इस घटना में 7 लोगो की मौत हुई है. आग लगने की मुख्य वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है.

Web Title: bihar: seven people burnt alive in gopalganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे