बिहार : चार पिस्तौल के साथ सात अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 24, 2020 22:20 IST2020-12-24T22:20:20+5:302020-12-24T22:20:20+5:30

Bihar: Seven criminals arrested with four pistols | बिहार : चार पिस्तौल के साथ सात अपराधी गिरफ्तार

बिहार : चार पिस्तौल के साथ सात अपराधी गिरफ्तार

मोतिहारी, 24 दिसंबर बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में बुधवार शाम को पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए।

पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी हरसिद्धि थाना अंतर्गत सेमराहा-हरसिद्धि मार्ग पर एक तटबंध के पास से की।

पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बृहस्पतिवार को बताया कि पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने विभिन्न सामानों से लदे वाहनों को लूटने की बात कबूल की है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन अपराधियों के पास से चार देसी पिस्तौल, 11 कारतूस, एक चाकू, एक ट्रक, एक सूमो वाहन; एक कार और इन वाहनों पर लदे 58 लाख रुपये का सामान और लोगों को अचेत करने की कुछ दवाएं जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान पूर्वी चंपारण जिला निवासी राजू कुशवाहा, रामधनी सहनी, रामचेला राय, प्रकाश कुमार, संदीप कुमार और देवेंद्र यादव तथा हरियाणा के जींद थाना क्षेत्र निवासी धर्मवीर सिंह के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा कि अपराधियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने 18 दिसंबर को हरसिद्धि पुलिस थाना क्षेत्र में एक सामान लदे ट्रक को लूट लिया था और नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद चालक और खलासी को सड़क किनारे फेंक दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी तरह इन अपराधियों ने 16 दिसंबर को पश्चिम चंपारण जिले में अंडा लदा एक पिक अप वैन को लूट लिया था और चालक और खलासी को इंजेक्शन लगाने के बाद सड़क किनारे फेंक दिया।

उन्होंने कहा कि इन अपराधियों ने 27 नवंबर को बेतिया-मोतिहारी मार्ग पर लकड़ी से लदे ट्रक को भी लूट लिया था जो पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना अंतर्गत एक जगह से बरामद किया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन आरोपियों उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहले भी एक समान लदे ट्रक को लूटा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: Seven criminals arrested with four pistols

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे