लाइव न्यूज़ :

बिहार में होगा कोई बड़ा उलटफेर! तेजप्रताप यादव से मिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कयासों का दौर शुरू

By एस पी सिन्हा | Updated: October 7, 2021 15:36 IST

तेजप्रताप यादव पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से नाराज चल रहे हैं। इसके संकेत उन्होंने पहले भी दिए थे। इस बीच उनके कांग्रेस का दामन थामने की संभावना ने राज्य की सियासत में सरगर्मी बढ़ा दी है।

Open in App
ठळक मुद्देसूत्रों के अनुसार तेजप्रताप बिहार कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में हैं।हालांकि तेजप्रताप या उनके साथ रहनेवाले लोगों ने इस कयासों को बिल्कुल गलत बताया है।

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. चर्चा है कि लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव कांग्रेस का हिस्सा हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप बिहार कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में हैं और जल्द ही कांग्रेस में जाने को लेकर कोई घोषणा हो सकती है. 

हालांकि तेजप्रताप या उनके साथ रहनेवाले लोगों ने इस कयासों को बिल्कुल गलत बताया है. उनका कहना है शिवानंद तिवारी ने माफी मांग ली है, ऐसे में तेजप्रताप कांग्रेस में क्यों जाएंगे?

बता दें कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से तनातनी का मामला अभी पूरी तरह ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब वे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के निशाने पर आ गए हैं. 

शिवानंद तिवारी ने तेजप्रताप के पार्टी में रहने को लेकर यह कहकर सनसनी फैला दी है कि वह (तेजप्रताप) राजद में नहीं हैं. शिवानंद तिवारी के बयान के बाद गुरुवार सुबह कांग्रेस के वरीय नेता अशोक राम ने तेजप्रताप से मुलाकात की है. 

कांग्रेस को तेजप्रताप का समर्थन!

इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. अशोक राम के बेटे अतिरेक को कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. राजद इस सीट पर पहले ही गणेश भारती को प्रत्याशी बना चुकी है. ऐसे में तेजप्रताप का कांग्रेस नेताओं से मिलना एक बडा सियासी घटनाक्रम माना जा रहा है.  उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच जारी रस्साकशी के बीच इस नये सियासी घटनाक्रम ने राजनीति को गरमा दिया है. इसे तेजस्वी के खिलाफ मुहिम के तौर पर देखा जा रहा है. 

वहीं, जदयू ने इस मुद्दे को लपक लिया है और शिवानंद के बयान के बहाने तेजस्वी पर सियासी वार किया है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर तेजप्रताप यादव से सवाल पूछा है, 'क्या बाबा सही हैं?' इसके साथ ही ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आप शांत क्यों हैं? तेजस्वी ने भी चुप्पी साध रखी है. 

वहीं, इंटरनेट मीडिया पर सक्रिये रहने वाले तेजप्रताप ने शिवानंद तिवारी के इस बयान पर चुप्पी साध ली है. गुरुवार को तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से नवरात्र की बधाई दी, लेकिन इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं किया. 

तेजस्वी और जगदानंद के खिलाफ बगावती सुर

जिस तरह से तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के खिलाफ बगावती सुर अपनाए थे, उसके बाद से ही तेजप्रताप पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं. पार्टी के किसी कार्यक्रम में वह शामिल नहीं हुए हैं. यहां तक कि दो दिन पहले ही पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी न तो तेज प्रताप को बुलाया गया और न ही लालू प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में उनका कोई जिक्र किया. 

इसके बाद से ही तेजप्रताप की नाराजगी और बढ गई. रही-सही कसर शिवानंद तिवारी ने यह कहकर पूरी कर दी कि तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इसके बाद से ही तेजप्रताप को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. वहीं, राजद को दूसरा झटका पार्टी के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश नारायण यादव ने दिया है. 

बताया जा रहा है कि तारापुर विधानसभा उप-चुनाव से बेटी दिव्या प्रकाश को टिकट नहीं मिलने को लेकर वह पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में वह राजद छोड सकते हैं और कांग्रेस के साथ जा सकते हैं.

टॅग्स :तेज प्रताप यादवकांग्रेसआरजेडीतेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन